Hindi, asked by zarmeen986, 1 month ago

नदी बिजली बनकर रोशनी कैसे बढ़ती है​

Answers

Answered by moryarajendra166
28

Answer:

बिजली बनाने के पीछे जो नियम है वह है चुम्बक के चलने पर बिजली का पैदा होना. विज्ञान का यह सिद्धांत है की जब एक चुम्बक को तार से लपेट दिया जाये और चुम्बक घूमने लगे तो तार में बिजली बहने लगती है या फिर एक तार को किसी छड़ पर लपेट दिया जाए और इसे किसी चुम्बक के बीच में रख कर घुमाया जाए तो इन तारों में बिजली बहने लगेगी. १८३१ में माइकिल फेरेड़े नाम के ब्रिटिश वैज्ञानिक ने यह सिद्धांत खोजा था. उन्होंने ने पाया की एक ताम्बे के तार को किसी चुम्बक के पास घुमाएं तो उस तार में बिजली बहने लगती है. यानी अगर एक चुम्बक और एक तार (जो बिजली चालक हैं) के बीच अगर गति है तब तार मं बिजली पैदा होती है. तार को आप एक बल्ब से जोड़ दें तब यह बल्ब जलने लगेगा. यह आप अपने घर में भी आसानी से कर सकते हैं. घूमते हुए तार की यांत्रिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदल जाती है. इसी नियम को आधार मानकर चलते हैं सारे बिजली घर।

Similar questions