Hindi, asked by SankalpRanjan, 3 months ago

'नदी के किनारे एक गांव था' इस वाक्य में संबंधबोधक क्या है ?
i.नदी
ii. किनारे
iii.गांव

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

✔ के किनारे

स्पष्टीकरण ⦂

✎... ‘नदी के किनारे एक गाँव था।’ इस वाक्य में संबंधबोधक अव्यय ‘के किनारे’ होगा।

नदी के किनारे एक गाँव था।

अव्यय भेद ⦂ संबंधबोधक अव्यय

उपभेद ⦂ स्थानवाचक संबंधबोधक अव्यय

संबंधबोधक अव्यय वे अव्यय होते हैं, जो किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द का वाक्य में प्रयुक्त अन्य संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द से संबंध का बोध कराते हैं। उपरोक्त वाक्य में नदी एक संज्ञा शब्द है, जिसका गाँव संज्ञा शब्द से संबंध का बोध कराने के लिए ‘के किनारे’ शब्द का प्रयोग किया गया है। यह शब्द संबंधबोधक अव्यय होगा।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by partapps99
1

Answer:

2 is the correct answer hope this helps you please mark as brainllist thnx

किनारे is the correct answer

Similar questions