Hindi, asked by alishanaaz6498, 1 year ago

नदियों का हमारे जीवन मे महत्व पर निबंध

Answers

Answered by ISHRAT123
127
भारत में नदियों का महत्व

भारत में नदियों का महत्व:इतिहासकार भारत में नदियों की भूमिका पर बहुत महत्व देते हैं। नदियों के किनारे पर प्राचीन भारत की सभ्यताओं का विकास हुआ। हड़प्पा सभ्यता के रूप में जाना जाने वाला पहला पूर्व-ऐतिहासिक प्राचीन भारतीय सभ्यता सिंधु नदी द्वारा बनाई गई सिंधु घाटी पर विकसित हुई थी। भारत के कई शक्तिशाली नदियों हिमालय से उभरते हैं। खड़ी घाटियों के माध्यम से घूमते हुए, कई सहायक नदियों से आवाज़ इकट्ठा करते हुए, जैसा कि वे जाते हैं, सिंधु और गंगा या गंगा विपरीत दिशाओं में अपने रास्ते चलते हैं, जो अरब सागर में एक हो जाता है, दूसरे बंगाल की खाड़ी में। दोनों पंद्रह सौ मील लंबा हैं गंगा ब्रह्मपुत्र द्वारा उनके मुंह के पास जुड़ा हुआ है, जो उन सभी की सबसे लंबी नदी है। इन शक्तिशाली धाराओं की तुलना में दक्कन पठार की नदियों और दक्षिण भारत कम प्रभावशाली हैं।

भारतीय इतिहास में नदियों ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है अपने बैंकों के साथ-साथ सबसे पहले बस्तियों को पहले बड़े शहरों में बड़ा हुआ। पंजाब में सिंधु और उसकी सहायक उपनिवेशों द्वारा प्रदत्त उपहार, गंगा नदी के पांच नदियों की जमीन और हजारों सालों से भारत-गंगा के मैदान के विकास की शुरुआत में भारत की भारी जनसंख्या ने उपजाऊ घाटियों की खेती की है । क्या यह कोई आश्चर्य नहीं है कि शुरुआती समय से भारत के जीवन को पवित्र माना गया? आज तक, हिंदू गंगा की ‘गंगा गंगा’ कहते हैं महत्वपूर्ण शहरों और राजधानियों जैसे हस्तिनापुर, प्रयाग, और पाटलीपुत्र नदियों के तट पर स्थित थे।


ISHRAT123: please mark as brainlest
Answered by duragpalsingh
85

नदियाँ सदैव ही जीवन दायिनी रही है । नदियाँ , प्रकृति का एक अभिन्न अंग है। नदियाँ , अपने साथ बारिस का जल एकत्र कर ,उसे भू-भाग मे पहुंचाने का कार्य करती है। गंगा, सिन्धु, अमेज़न, नील , थेम्स, यंगतिशि आदि विश्व की प्रमुख नदियां है। 




नदियों के कई सामाजिक, वैज्ञानिक व्  आर्थिक लाभ है । नदियों से जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक स्वच्छ जल प्राप्त होता है यही कारण है कि अधिकांश प्राचीन सभ्यताएं ,जनजातियाँ नदियों के समीप ही विकसित हुईं। उदाहरण के लिए सिंधु घाटी सभ्यता , सिंधु नदी के पास विकसित होने के प्रमाण मिले है । सम्पूर्ण विश्व के बहुत बड़े भाग मे  , पीने का पानी और  घरेलू उपयोग के लिए पानी , नदियो के द्वारा ही प्राप्त किया जाता है। आर्थिक दृष्टि से भी देखे तो नदियाँ बहुत उपयोगी होती है क्योंकि उद्योगो के लिए आवश्यक जल  नदियों से सरलता से प्राप्त किया जा सकता है । कृषि के लिए , सिंचाई एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसके लिए आवश्यक पानी  नदियों द्वारा प्रदान किया जाता है । नदियाँ खेती के लिए लाभदायक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का उत्तम स्त्रोत होती हैं। नदियां न केवल जल प्रदान करती है बल्कि घरेलू एवं उद्योगिक गंदे व अवशिष्ट पानी को अपने साथ बहकर ले भी जाती है। बड़ी नदियों का उपयोग जल परिवहन के रूप मे भी किया जा रहा है। सैलानिओ के लिए भी नदियों कई  मनोरंजन के साधन जैसे बोटिंग , रिवर रैफ्टिंग आदि उपलब्ध करती है जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है। नदियो से मछली के रूप मे खाद्य पदार्थ भी प्राप्त होते है। नदियों पर बांध बनाकर उनसे हाइड्रो बिजली प्राप्त होती है ।




नदियां हमारी सदैव मित्र रही है और हमे उनसे अनेक महत्वपूर्ण लाभ होते है । हमारा कर्तव्य है कि उनका अति दोहन न करे एवं उन्हे प्रदूषित होने से बचाये। 



Similar questions