Hindi, asked by shivanshJamwal, 9 hours ago

नदियों में बची हुई पूजा- सामग्री न डालने का आह्वान करते हुए जनहित में जारी एक विज्ञापन तैयार करें।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

नदियों में बची हुई पूजा- सामग्री न डालने का आह्वान करते हुए जनहित में जारी एक विज्ञापन  :

प्रिय निवासियों ,

मेरा आप सब से निवेदन है कि हम सबको मिलकर जल प्रदूषण को डालने से रोकना है | हम सबको इसमें आपसी सहयोग देना होगा | मेरी आपसे प्रार्थना है कि कोई भी इंसान नदियों में किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट और पूजा से संबंधित सामग्री नदियों में ना डालें | नदियों में डालने से हमारा जल दूषित होता है और यह जल पीने योग्य नहीं रहता इसी कारण हमारा जल प्रदूषण बढ़ता है आप सभी से निवेदन है कि सभी कूड़ा करकट कूड़ेदान में डालें नदियों को सुरक्षित रखें |

जल है तो जीवन है |

भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी |

Similar questions