naukri ke liye avedan patra
Answers
hey there..!!
here is a sample
नौकरी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
प्रबंधक महोदय ,
बिरला हाई स्कूल ,नयी दिल्ली
विषय - नौकरी के लिए आवेदन पत्र
विश्वस्त सूत्रों द्वारा यह पता चला है कि आपके विद्यालय में एक हिंदी शिक्षक की आवश्यकता है . इसके लिए मैं अपने को उपस्थित करता हूँ . मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एम्.ए (हिंदी ) परीक्षा पास की है . मुझे खेल कूद में भी काफी रूचि है . मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ तथा परिचय इस प्रकार हैं -
नाम - xyz
पिता का नाम - abc
जन्म तिथि - १०/०१/१९९०
पत्र व्यवहार - १०,विकास नगर ,नयी दिल्ली
शैक्षणिक योग्यताएँ -
१.दिल्ली विश्वविद्यालय से एम्.ए (हिंदी ), २०१०।
२. दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.एड २००१२ में।
विशेष योग्यता - १.बी.ए में वि.वि. में प्रथम स्थान
२. खेलकूद में विशेष रूचि है।
अनुभव - वर्तमान में मैं इलाहाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय में कार्यरत हूँ। उसका एक प्रमाण पत्र भी संलग्न है।
यदि श्रीमान ने दया कर उक्त पद नियुक्त कर लिया तो विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपने श्रम और ईमानदारीपूर्वक से आपको संतुष्ट कर दूँगा .
भवदीय
रजनीश सिंह
१०,विकास नगर ,
नयी दिल्ली
दिनांकः ३१/०७/२०१७