Hindi, asked by aparna5912, 10 months ago

नवाब साहब द्वारा सेकंड क्लास में यात्रा करने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं अपने अनुभव से लिखिए?​

Answers

Answered by bhatiamona
9

हमारे अनुमान के मुताबिक नवाब साहब द्वारा सेकंड क्लास में यात्रा करने के निम्नलिखित कारण रहे होंगे,

नवाब साहब क्योंकि नवाब साहब थे, भले ही वह वर्तमान में नवाब नहीं हो लेकिन उनमें नवाबी ठसक बाकी थी। इसलिए वह दिखावे करने के लिए सेकंड क्लास में यात्रा कर रहे हों।

नवाब साहब को शायद भीड़ से राहत पाना हो और वह मानसिक शांति में सुकून से यात्रा करना चाहते हों, इसलिए उन्होंने सेकंड क्लास की यात्रा की हो। वह चाहते तो फर्स्ट क्लास का टिकट भी ले सकते थे लेकिन फर्स्ट क्लास का टिकट महंगा महंगा था और उनकी नवाबी तो नही, इसलिए सेकंड क्लास की यात्रा कर रहे हो।

Similar questions