नव जीवन शब्द किसके लिए संबोधित किया गया है ? (पहली बूँद कविता)
Answers
Explanation:
पहली बूंद कविता में भ्रांति है कि इस के कवि कौन हैं ‘गोपाल कृष्ण कौल’ या ‘ठाकुर प्रसाद सिंह’ बहरहाल अधिकारिक रूप से ‘ठाकुर प्रसाद सिंह’ द्वारा रचित ‘पहली बूंद’ कविता का भावार्थ प्रस्तुत है।
‘पहली बूंद’ कविता में कवि बारिश की पहली बूंद के अनुभव का वर्णन करता है। कवि कहता है कि बारिश की पहली बूंद एक चुंबन के समान है। चुंबन से जो कोमल एहसास होता है वैसा ही बारिश की पहली बूंद के स्पर्श से हुआ और उसके स्पर्श से ठंडी हवा के झोंकों की तरह सभी का मन का प्रफुल्लित हो उठा है। आंगन में बड़े-बड़े बादल छा गए हैं। चांद चुपचाप झांक रहा है। पपीहा रह रह कर अपनी थकान को व्यक्त कर रहा है। तीव्र उमस से चारों तरफ उन्मासी छायी है, ऐसे में बारिश की पहली बूंद सबके मन में उत्साह का संचार कर देती है। उमस भरे वातावरण से लोगों को मुक्ति मिल गयी है। बारिश की पहली बूंद एक ठंडी बयार बन कर आयी है और सबके मन को उल्लासित कर गई है। लोगों का मन-मयूर सतरंगी होकर नाच उठा है। बारिश की वो पहली बूंद चुंबन के जैसा कोमल एहसास लेकर आयी है|
Answer:
Explanation:
poet