History, asked by alokpandey6909, 1 year ago

नव पाषाण काल में कृषि कार्य के आरम्भ पर प्रकाश डालिये।​

Answers

Answered by shishir303
0

नवपाषाण काल में कृषि के क्षेत्र की क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरूआत हो चुकी थी। मनुष्य ने नवपाषाण काल मिट्टी में बीज डालकर फसल उगानी अर्थात कृषि करनी आरंभ कर दी थी। इस काल में मनुष्य द्वारा गेहॅू, चावल, जौ, मक्का, बाजरे की खेती के प्रमाण मिलते हैं।

इस काल में कृषि करने उस समय की जलवायु के उपयुक्त फसलें उगानें, कृषि के करने के तरीकों का विकास हो चुका था। फसलों की कटाई, उनका संग्रहण आदि के तरीके विकसित हो चुके थे।  

खुदाई में अनेक ऐसे औजार और बर्तन मिले हैं जिनसे ये पता चलता है कि नवपाषाण काल में मनुष्य को कृषि करने की तकनीक की समझ हो चुकी थी।

हड्डी से बने औजारों के मिलने से पता चलता है कि मनुष्य मछली भी पकड़ना सीख चुका था।

नवपाषाण काल में सिंचाई करना भी मनुष्य सीख गया था। फसल उगाने के उसको कैसे काटा जाये और उनका भंडारण कैसे किया जाये इस बात की तकनीक का ज्ञान मनुष्य को हो चुका था ये बात खुदाई में मिले उपकरणों, औजारों और बर्तनों से पता चलती है।

Answered by Arslankincsem
0

Explanation:

 Put a light on the beginning of the agricultural work in the new stone age. The agriculture word in the new stone age is known as the Neolithic age. Farms were found in the new stone age and you can find such evidences in the Egypt. But farming was started around 12000 years ago, and it was not founded in the Mesolithic age. Farming and agricultural works were started by the nomadic people and it was found between the Mesolithic age and the Neolithic age.

Similar questions