Hindi, asked by princepatil126, 3 months ago

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना संदेश लिखिए |​

Answers

Answered by Shanvi1979
3

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,

आपके होने से रोशन हो जहान सारा!

हैप्पी न्यू ईयर 2021!!

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन

खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।

नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

करते है दुआ हम रब से

इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।

हैप्पी न्यू इयर 2021।।

भूल जाओ बीते हुए कल को,

दिल में बसा लो आने वाले पल को,

खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.

नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

नया साल आपके जीवन में सफलता,

सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।

यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।

नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

Similar questions