नवभारत टाइम्स में पत्रकार की पद की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र
Answers
Answer:
अगर आप हिंदी दैनिक ‘नवभारत टाइम्स’ (एनबीटी) के न्यूज रूम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। ‘नवभारत टाइम्स’ में चीफ कॉपी एडिटर और रिपोर्टर पद के लिए वैकेंसी हैं। यह वैकेंसी मुंबई के लिए है। आपमें अगर समाचारों की समझ और उन्हें आकर्षक रूप से पेश करने की क्षमता है और एनबीटी की शर्तों पर खुद को खरा पाते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।
चीफ कॉपी एडिटर: योग्यता/जिम्मेदारी
चीफ कॉपी एडिटर के पद के लिए पत्रकारिता में डिग्री/डिप्लोमा और प्रिंट मीडिया में 5 वर्ष से ज्यादा का अनुभव होना जरूरी है। स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं की अच्छी समझ और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद की क्षमता होनी चाहिए। समाचारों का संपादन, पुन: लेखन, अनुवाद और रोचक शीर्षक लिखना, रिपोर्टरों के समाचारों में वैल्यू एडिशन करना, स्पेशल रिपोर्ट्स और पैकेज स्टोरीज की योजना बनाना, समाचारों के साथ उपयुक्र फोटोग्राफ्स का चयन और उनके रोचक कैप्शन लिखना, पेज बनाना, संपादकीय विभाग के विभिन्न कार्य और अखबार के अन्य केंद्रों से संयोजन करना आना चाहिए। अखबार में कोई भीगलती न जाने देने की जिम्मेदारी होगी।
Explanation:
mark me as a brainliest
सेवा में
प्रधान संपादक
बहादुरशाह जफर मार्ग
नई दिल्ली - 110002
दिनांक- 26- जुलाई- 2020
विषय-पत्रकार पद के लिए आवेदन।
महोदय,
20-जून-2020 को प्रकाशित “नवभारत टाइम्स” में छपे विज्ञापन से ज्ञात हुआ है, कि आपके कार्यालय को पत्रकार की आवश्यकता हैं। मैं इस पद के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ तथा मेरा स्ववृत इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न है ।इसका अवलोकन करने पर आपको विश्वास होगा कि मैं इस पद के लिए पूर्णतः उपयुक्त उम्मीदवार हूँ।मैं आपके विज्ञापन में दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करता हूँ ।मैने कई वर्षो से स्वतंत्र लेखन किया है। मुझे पत्रकारिता में बहुत रूचि है। मै आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपना कार्य सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से करूंगा ।
आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मेरे आवेदन पर सकारात्मक विचार करते हुए मुझे पत्रकार पद पर नियुक्त करें|
धन्यवाद
भवदीय
क,ख,ग (कमलेश)
मेरा स्ववृत इस प्रकार हैं :-
स्ववृत
(बायोडाटा)
नाम :कमलेश
पिता का नाम। : कमल भाटिय़ा
माता का नाम : नीरू भाटिय़ा
जन्म तिथि : 23/नवंबर/ 1993
वर्तमान पता : लोदी कॉलोनी, नई दिल्ली 119
स्थायी पता : लोदी कॉलोनी, नई दिल्ली 119
फोन नम्बर : 9599565995
मेल : [email protected]
शैक्षणिक योग्यता -:
तस्वीर में से देख कर यहां लिखे
क्योंकि भाई column बनाना नहीं आता
मुझेे ये copy किया उतर नहीं है 3 hour
लगेे थे लिखने में
Delete मत करना ताकि किसी और के
ही काम आ सकता है ।
अन्य संबंधित योग्यता :-
1. अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।
2. कप्यूटर का डिप्लोमा किया है।
उपलब्धियाँ :-
1. अखिल भारतीय वाद -विवाद प्रतियोगिता
( 2012) में प्रथम पुरस्कार ।
2. महात्मा गांधी स्मारक निबंध प्रतियोगिता
(2014) में प्रथम पुरस्कार ।
कार्येतर गतिविधियाँ और अभिरुचियाँ :-
1. पत्रिकाओं और अखबारों का स्वतंत्र लेखन ।
2. देश- विदेश की जानकारियां रखने का शौक ।
3. लूडो और क्रिकेट में अभिरुचि।
सम्मानित व्यक्ति जो मेरे व्यक्तित्व और उपलब्धियो से परिचित हैं:-
1. श्री महेंद्र कपूर , प्रधान अध्यापक,
दिल्ली विश्वविदयालय ।
2.श्री पटनायक गुप्ता, प्राध्यापका पत्रकारिता)
दिल्ली विश्वविद्यालयय ।
हस्ताक्षर :- कमलेश