नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने बड़े बुजुर्गों को 30- 40 शब्दों में संदेश लेखन लिखिए
Answers
Answered by
10
Explanation:
नया साल। यानी नई उम्मीदों, नई आकांक्षाओं का साल। अधूरे सपनों को पूरा करने का साल। खुशियां बांटने का साल। गमों को भुलाने का साल। जिंदगी में नई शुरुआत करने का साल। कितना कुछ छिपा है इस नए साल की शुरुआत में। ऐसे साल 2020 की शुरुआत कीजिए अपनों को बेहतरीन मेसेजेज भेजकर। दोस्तों, रिश्तेदारों और हर उस को Happy New Year 2020 विश करें खूबसूरत शब्दों के साथ जो दिल के करीब हैं।
हम दुआ करते हैं
यह नया साल आपकी हर सुबह उम्मीद लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से सजाए।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Answered by
0
Answer:
mark me as brainlist if its helpful
Attachments:
Similar questions