Hindi, asked by manveersingh010152, 11 months ago

navvarsh ki shubhkamna dete hue saheli ko patra

Answers

Answered by halamadrid
13

■■नववर्ष की शुभकामना देते हुए सहेली को लिखा गया पत्र:■■

१०१,इंद्रायणी सोसायटी,

लोकमान्य नगर,

मुलुंड(पू)

मुंबई-४०००६६

दिनांक:२२ जनवरी ,२०२०.

प्रिय साक्षी,

नमस्ते।

कैसी हो तुम?मैं यहाँ कुशल हूँ।

मेरी तरफ से तुम्हें और तुम्हारे परिवार के सभी लोगों को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।आशा करती हूँ,कि यह साल तुम्हारे लिए सुख और खुशियों से भरा हो।तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूरी हो।

इस साल नववर्ष के कार्यक्रम में मैं तुम्हारे साथ नही थी।मुझे इस बात का दुःख है।लेकिन,माँ ने मुझे बताया कि तुम सभी ने सोसायटी में बड़े धूमधाम से नववर्ष का कार्यक्रम मनाया।

मैंने भी यहाँ अपने होस्टल के दोस्तों के साथ बड़े मजे से नववर्ष मनाया।आशा करती हो कि हम जल्द ही मिलेंगे।

तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारी सहेली,

प्रिया।

Similar questions