Hindi, asked by prabhatkumarsh8718, 10 months ago

नया साल मनाने के संबंध में दो मित्रों के बीच संवाद

Answers

Answered by KrystaCort
15

नया साल मनाने के संबंध में दो मित्रों के बीच संवाद

Explanation:

राम: नमस्कार दोस्त कैसे हो?

श्याम: मैं एकदम बढ़िया हूं भाई तुम बताओ कैसे हो?

राम: मैं भी अच्छा हूं तो फिर इस बार नए साल पर क्या कार्यक्रम है?

श्याम: कार्यक्रम वही पुराना है। इंडिया गेट चलेंगे और रात को सब लोगों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करेंगे।

राम: हर साल एक ही तरीका क्यों अपनाना चलो ना इस बार कुछ अलग करते हैं।

श्याम: तुम सुझाव दो क्या करना चाहिए फिर।

राम: एक काम करते हैं इस बार नए साल पर अपने घर के बाहर ही डीजे लगवा दे हैं और सब घर वालों को भी अपने साथ शामिल करते हैं।

श्याम: वैसे यह भी अच्छा सुझाव है चलो इस बार यही सही।

राम: ठीक है फिर मैं सब तैयारियां कर लूंगा कल शाम तुम सपरिवार 6:00 बजे तक हमारे घर आ जाना।

श्याम: ठीक है भाई। कल मिलते हैं फिर।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Answered by pinkidevi16101986
0

above answer is correct

Similar questions