नया साल मनाने के संबंध में दो मित्रों के बीच संवाद
Answers
नया साल मनाने के संबंध में दो मित्रों के बीच संवाद
Explanation:
राम: नमस्कार दोस्त कैसे हो?
श्याम: मैं एकदम बढ़िया हूं भाई तुम बताओ कैसे हो?
राम: मैं भी अच्छा हूं तो फिर इस बार नए साल पर क्या कार्यक्रम है?
श्याम: कार्यक्रम वही पुराना है। इंडिया गेट चलेंगे और रात को सब लोगों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करेंगे।
राम: हर साल एक ही तरीका क्यों अपनाना चलो ना इस बार कुछ अलग करते हैं।
श्याम: तुम सुझाव दो क्या करना चाहिए फिर।
राम: एक काम करते हैं इस बार नए साल पर अपने घर के बाहर ही डीजे लगवा दे हैं और सब घर वालों को भी अपने साथ शामिल करते हैं।
श्याम: वैसे यह भी अच्छा सुझाव है चलो इस बार यही सही।
राम: ठीक है फिर मैं सब तैयारियां कर लूंगा कल शाम तुम सपरिवार 6:00 बजे तक हमारे घर आ जाना।
श्याम: ठीक है भाई। कल मिलते हैं फिर।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210
above answer is correct