नये ठेकेदार ने अधिकारी मोहदय की शिकायत किससे की?
Answers
Answer:
गांव साबापुर में नवनिर्मित श्मशान घाट की छत व दीवार ढहने के मामले में वीरवार को गांववासियों ने ठेकेदार के खिलाफ सीएम विंडो में शिकायत दी। गांव वासियों का आरोप है कि ठेकेदार ने श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है जिससे उसकी छत व दीवारें ढह गई। उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की।
गांव साबापुर निवासी रोहित, सतीश, विनोद, सुनील, सन्नी ने डीसी व सीएम विंडो में दी शिकायत में बताया कि गांव में श्मशान घाट का निर्माण किया जा रहा है। जिस ठेकेदार को ठेका दिया हुआ है उसने निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग किया। जब निर्माण किया जा रहा था उस समय भी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी व अन्य को दी थी, लेकिन उस समय किसी ने उनकी नहीं सुनी, जिसका खामियाजा बुधवार को कुछ मजदूरों को भुगतना पड़ा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को श्मशान घाट में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक छत व दीवार ढह गई। इससे मिस्त्री सुघ माजरी निवासी संटी, मजदूर कैत निवासी इश्रार व अन्य मजदूर घायल हो गए। इतना ही नहीं एक बाइक व मजदूरों की कई साइकिलें व अन्य सामान भी टूट गया। घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। शिकायत में सीएम से मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की।
Explanation:
hope it helps you.....
mark me as brainliest please.....
Also follow me and give thanks to my all answers please please please.....