Naye aur purane ko aap kis aadhar par apnana chahenge nakhun kyu badhte hai path ke aadhar par ishpasth kijiye
Answers
Answered by
6
..........................
Answered by
7
घास को एक बार काट देने से वह उगना बंद नहीं होते। वह उगते रहते हैं क्यों कैसे यह कोई नहीं जानता यह प्रकृति की लीला है। ठीक वैसे ही नाखून है ।
नाखून क्यों बढ़ते हैं कहानी हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखी गई है जो उनके बेटी द्वारा पूछे गए प्रश्न "नाखून क्यों बढ़ते हैं "पर आधारित है। नाखून हम सब मानव के शरीर के अंगों का एक हिस्सा है और यह प्राकृतिक रूप से बढ़ता है।
लेखक ने कहानी में ही बता दिया है कि एक समय में मानव बनमानस था जिसे लड़ने के लिए नाखून की आवश्यकता थी। वह नाखून से अपनी रक्षा करते थे। इसलिए नाखून को बदलते वक्त के साथ नहीं हटाया गया है मानव अंगों से।
नया हो या पुराना मानव अंग है उन्हीं बनमानस का जिनके पास नाखून थे । नाखून की जरूरत आपातकालीन स्थिति में पड़ती है इसलिए इन्हें काटने पर भी बढ़ जाती है।
Similar questions