Naye Mitra ke bare mein dusre Mitra ko Patra likhiye
Answers
Answered by
2
परीक्षा भवन
क ख ग शहर
धाम बिहार
तिथि
प्रिय दोस्त,
मैं कुशल मंगल हूं और यह आशा करती हूं कि तुम भी कुशल मंगल होगी उम्मीद है तुम भी इन गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रही होगी। मैं भी बहुत आनंद ले रही हूं क्योंकि परसों ही मुझे एक नई सहेली मिली। वह मेरी गली में नहीं आई है। वह बहुत बहुत मिलनसार है। उसकी मम्मी भी एक अस्पताल में डॉक्टर हैं और उनकी दोस्ती भी मेरी मम्मी से हुई
उसका नाम शालिनी hi। तुम भी मेरे घर आना मैं तुम्हें उसे मिलाऊंगी उसका स्वभाव स्वभाव बहुत अच्छा है चलो आना किसी दिन अंकल और आंटी को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारी सखी
Diya
Similar questions