सड़क पर बिखरी प्लास्टिक की थैलियाँ किस तरह से विभिन्न पशुओं को नुक्सान पहुंचती हैं?
Answers
Answer:
प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को पहुंचने वाले खतरों का अध्ययनअनेक समितियों ने किया है। प्लास्टिक थैलों के इस्तेमाल से होने वाली समस्यायें मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन प्रणालियों की खामियों के कारण पैदा हुई हैं। अंधाधुंध रसायनों के इस्तेमाल के कारण खुली नालियों का प्रवाह रूकने, भूजल संदूषण आदि जैसी पर्यावरणीय समस्यायें जन्म लेती हैं। प्लास्टिक रसायनों से निर्मित पदार्थ है जिसका इस्तेमाल विश्वभर में पैकेजिंग के लिये होता है, और इसी कारण स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिये खतरा बना हुआ है। यदि अनुमोदित प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों के अनुसार प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग (पुनर्चक्रण) किया जाए तो पर्यावरण अथवा स्वास्थ्य के लिये ये खतरा नहीं बनेगा।
Answer:
वो प्लास्टिक की थैली पशुओ के खाने से उनके पेट मे जाती है । प्लास्टिक एक प्रकार का पोइज़न ही है।जिसके कारण पशुओ की मौत होती है। वह उनके गले मे अटक जाती है। जसके कारण वे सांस नही ले पाते ओर उनकी मौत हो जाती है।प्लास्टिक बहुत हानिकर है ।