nayi kaksha tatha Vidyalaya ke Pratham din ke anubhav ka varnan karte hue Apne Pita ko Patra likhiye
Answers
i think you have understood
♦ नयी कक्षा तथा विद्यालय के प्रथम दिन के अनुभव का वर्णन करते हुये पिता को पत्र ♦
दिनाँक 11 अक्टूबर 2020
नवजीवन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय,
नवजीवन विहार,
दिल्ली
पूज्यनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श
मैं यहाँ पर कुछ कुशल पूर्वक हूँ। आप कैसे हैं? मैं दसवीं कक्षा में आ गया हूँ और आज हमारे विद्यालय का पहला दिन था। आज मैं विद्यालय गया था, पहले दिन का अनुभव अनोखा था। इसलिए उसे बताने से स्वयं को रोक नहीं सका और विद्यालय से आते ही आपको पत्र लिखने बैठ गया।
विद्यालय हॉस्टल के पास ही था। सुबह मैं अपनी यूनिफॉर्म पहनकर और नया स्कूल बैग लेकर विद्यालय पहुँच चुका था। नई कक्षा में जाने के रोमांच का अलग ही अनुभव हो रहा था। नई किताबें, नया बैग, नए साथी सब कुछ नया एक अलग ही नयेपन का अनुभव दे रहा था।
विद्यालय के मैदान को पार करके पहली मंजिल पर मेरा क्लासरूम था। अपनी कक्षा में प्रवेश करते ही मुझे बड़ा अच्छा महसूस हुआ। बहुत से विद्यार्थी आकर पहले से बैठ गए थे और कुछ आ रहे थे। मेरे कमरे में घुसते ही विद्यार्थियों ने मेरा स्वागत किया। हम सभी छात्रों ने एक दूसरे से परिचय किया। धीरे-धीरे कक्षा भर गई। मुझे दूसरी पंक्ति में बैठने की जगह मिली। फिर कक्षा अध्यापक आ गए। उन्होंने सभी छात्रों से सब का परिचय दिया और सबको रोल नंबर आवंटित किए तथा हमें कुछ अच्छी-अच्छी बातें बतायीं और कुछ दिशा-निर्देश दिये।
उस पहले दिन कोई विशेष पढ़ाई नहीं हुई। सभी पीरियड के अध्यापक आते परिचय आदि लेते और कुछ बातें बताते। पूरा दिन यूँ ही बीत गया पता ही नहीं चला। मन कर रहा था कि विद्यालय ऐसे ही चलता रहे। इस दौरान ही दो-तीन छात्र मेरे अच्छे मित्र भी बन गए। विद्यालय की छुट्टी होते ही एक सुखद अनुभव लिये मैं हॉस्टल आ गया। वास्तव में विद्यालय में वो पहला दिन बहुत मजेदार था।
हॉस्टल में आते ही सबसे पहले आपको पत्र लिखने बैठ गया। मुझे कोई विशेष परेशानी नही है, यदि कोई होगी तो आपको तुरंत पत्र लिखूंगा। नही तो अब अगला पत्र मैं पंद्रह दिनों बाद लिखूंगा, उसमे बताऊंगा कि पढ़ाई कैसी चल रही है। माँ को चरण स्पर्श और छोटी बहन को प्यार।
आपका पुत्र
बृजेश
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपके पिताजी का स्थानांतरण देहरादून से दिल्ली हो गया है बैंक मैनेजर को खाता बंद करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10684813
═══════════════════════════════════════════
गरमी की छुट्टियों के बारे में मित्र को पत्र
https://brainly.in/question/10486525
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○