Hindi, asked by pradipsarksr691, 1 month ago

NCC का नौ सेना विभाग का प्रशिक्षण किस साल शुरू हुआ​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ 1952 में

✎... भारत में एनसीसी का नौसेना विभाग का प्रशिक्षण सन 1952 में शुरू हुआ था। एनसीसी यानि राष्ट्रीय कैडेट कोर (नेशनल कैडेट कोर - NCC) भारत का एक युवा सशस्त्र बल स्वैच्छिक संगठन है, जिसका उद्देश्य जिसका उद्देश्य विद्यालय स्तर पर छात्रों के अंदर सैन्य और देशभक्ति की भावना को विकसित करना है। यह एक त्रि-स्तरीय सेवा संगठन है, जिसमें थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीन विभाग सम्मिलित हैं।

राष्ट्रीय कैडेट कोर का गठन 1948 के अधिनियम के अन्तर्गत किया गया था। पहले इसमे थल सेना को शामिल किया।1949 में इसमें गर्ल्स विंग को शामिल किया गया और 1950 में इसमे वायु सेना विभाग का प्रशिक्षण आरंभ किया गया।

1952 में NCC में नौसेना विभाग में प्रशिक्षण आरंभ किया गया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions