English, asked by aryandahiyaaryandahi, 1 year ago

NCERT chapter first first flight 10th class translate in Hindi summary​

Answers

Answered by renuagrawal393
2

Answer:

लैंचो एक किसान था I वह बहुत मेहनती था I मगर उसकी फसल ओलों के तूफ़ान में नष्ट हो गई थी I उसे भगवान में पक्का विश्वास था I उसने सोचा कि ईश्वर उसकी सहायता करेगें I इसलिए उसने भगवान को एक पत्र लिखा I उसने भगवान से कहा कि वह उसे पैसा भेंजे I डाकघर में पोस्टमास्टर ने वह पत्र पढ़ा I उसने एवं डाकघर के डाकियों ने लैचों की सहायता करने का फैसला किया I उन्होंने कुछ पैसा इकट्ठा करके एक लिफाफे में डाल दिया I अगले रविवार लैंचो डाकखाने गया और पूछा क्या उसके लिए कोई पत्र है I पोस्टमास्टर ने उसे वह लिफाफा दे दिया I जब लैंचों ने वह लिफाफा खोला तो उसमें पैसा था I मगर यह उस राशि से कम था जितनी उसने माँगी थी I उसने भगवान को दूसरा पत्र लिखा कि वह बाकी का पैसा भेजें I मगर उसने भगवान को कहा कि वह पैसा डाक से न भेजें I क्योंकि डाकघर के कर्मचारी तो ठगों का एक टोला हैं I )

hope it helps you.....

Similar questions