Hindi, asked by VyomDwivedi, 11 hours ago

NCERT Class-7 Hindi Path-13 मंत्र

Attachments:

Answers

Answered by qwstoke
1

एक नामी डॉक्टर होने के बावजूद डॉक्टर चड्ढा ने एक अच्छे डॉक्टर होने का फ़र्ज़ नहीं निभाया

  • डॉक्टर चड्ढा एक दिन गोल्फ खेलने के लिए निकल रहे थे, उन्होंने अपनी कार गेट से बाहर निकाली इतने में एक बूढ़ा आदमी दौड़ता हुआ आया, उसके पीछे दो लोग पालकी लेकर आए थे जिसमे उसका बीमार बेटा था।
  • उस बूढ़े व्यक्ति ने डॉक्टर से विनती की कि उसके बेटे को बचा ले , वह हर तरफ से निराश होकर यहां आया है, अगर एक बार बेटे की जांच करें तो बड़ी मेहरबानी होगी।
  • डॉक्टर चड्ढा को लगा कि ऐसे गरीब लोग तो रोज ही आते रहेंगे, इसलिए उन्होंने उस बूढ़े से कहा कि वे इस वक्त मरीजों को नहीं देखते, कल सुबह आना।
  • डॉक्टर चड्ढा के मना करने पर वह बूढ़ा निराश हो गया व बेटे को घर ले गया , उसके इकलौते बेटे की मृत्यु हो गई।
  • डॉक्टर की लापरवाही से एक जान चली गई, यदि डॉक्टर साहब चाहते तो वे उस बच्चे का वक्त पर इलाज करते और वह बच्चा बच सकता था लेकिन डॉक्टर साहब ने अपने शौक को अहमियत दी ,अपने पेशे व कर्तव्य को नहीं जो गलत है।

एक अच्छे डॉक्टर का फ़र्ज़

  • एक अच्छा डॉक्टर वह होता है जो समय सीमा न देखे , जब कभी किसी रोगी को डॉक्टर की जरूरत हो डॉक्टर का फ़र्ज़ है कि वह मरीज को देखने जाए चाहे वह आधी रात का वक्त क्यों न हो क्योंकि जब डॉक्टर की डिग्री दी जाती है तो उन्हें यह शपथ लेनी पड़ती है कि वे दिन हो या रात जरूरत मंदो की मदद करेंगे।
  • एक अच्छे डॉक्टर को पैसे को ज्यादा महत्व न देकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए यदि मरीज गरीब है तो उससे फीस नहीं लेनी चाहिए।
Similar questions