NCERT कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान - सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन ,पाठ 2 विविधता एवं भेदभाव के सभी प्रश्न उत्तर
Answers
निम्नलिखित कथनों का मेल कराइए। रूढ़िवद्ध धारणाओं को कैसे चुनौती दी जा रही है, इस पर चर्चा कीजिए:
(क) दो डॉक्टर खाना खाने बैठे थे और 1. दमा का पुराना मरीज़ है।
उनमें से एक ने मोबाइल पर फोन
करके।
(ख) जिस बच्चे ने चित्रकला 2. एक अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना अंतत: पूरा हुआ।
प्रतियोगिता जीती, वह मंच पर
(ग) संसार के सबसे तेज़ धावकों में से एक 3. अपनी बेटी से बात की जो उसी समय स्कूल से लौटी थी।
(घ) वह बहुत अमीर नहीं थी, लेकिन 4.पुरस्कार लेने के लिए एक पहियोंवाली कुर्सी पर गया।
उसका
https://brainly.in/question/15697544#
लड़कियाँ माँ-बाप के लिए बोझ हैं, यह रूढ़िवद्ध धारणा एक लड़की के जीवन को किस तरह प्रभावित करती है? उसके अलग-अलग पाँच प्रभावों का उल्लेख कीजिए।
https://brainly.in/question/15697583#
भारत का संविधान समानता के बारे में क्या कहता है? आपको यह क्यों लगता है कि सभी लोगों में समानता होना जरूरी है?
https://brainly.in/question/15697644#
कई बार लोग हमारी उपस्थिति में ही पूर्वाग्रह से भरा आचरण करते हैं। ऐसे में अक्सर हम कोई विरोध करने की स्थिति में नहीं रहते, क्योंकि मुँह पर तुरंत कछ कहना मुश्किल जान पड़ता है। अपनी कक्षा को दो समूहों में बाँटिए और प्रत्येक समूह इस पर चर्चा करे कि दी गई परिस्थिति में वे क्या करेंगे ।
(क) गरीब होने के कारण एक सहपाठी को आपका दोस्त चिढ़ा रहा है।
(ख) आप अपने परिवार के साथ टी.वी. देख रहे हैं और उनमें से कोई सदस्य किसी खास धार्मिक समुदाय पर पूर्वाग्रहग्रस्त टिप्पणी करता है।
(ग) आपकी कक्षा के बच्चे एक लड़की के साथ मिलकर खाना खाने से इनकार कर देते हैं क्योंकि वे सोचते हैं कि वह गंदी है।
(घ) किसी समुदाय के खास उच्चारण का मजाक उड़ाते हुए कोई आपको चुटकुला सुनाता है।
(ड) लड़के, लड़कियों पर टिप्पणी कर रहे हैं कि लड़कियाँ उनकी तरह नहीं खेल सकतीं।
उपर्युक्त परिस्थितियों में विभिन्न समूहों ने कैसा बर्ताव करने की बात की है, इस पर कक्षा में चर्चा कीजिए, साथ ही इन मुद्दों को उठाते समय कक्षा में कौन-सी समस्याएँ आ सकती हैं, इस पर भी बातचीत कीजिए।
https://brainly.in/question/15697830#
Answer:
gandma bad ja
uaushehwh