Hindi, asked by vshah9294, 1 year ago

Ncert solutions for class 8 hindi chapter 15 anuman aur kalpana

Answers

Answered by Anonymous
1

कविता - ' यह सबसे कठिन समय नहीं '

कवि - जया जादवानी

अनुमान और कल्पना

प्रश्न :- अंतरिक्ष के पार की दुनिया से क्या सचमुच कोई बस आती है जिससे खतरों के बाद भी बचे हुए लोगों की खबर मिलती है? आपकी राय में यह झूठ है या सच? यदि झूठ है तो कविता में ऐसा क्यों लिखा गया है? अनुमान लगाइए यदि सच लगता है तो किसी अंतरिक्ष संबंधी विज्ञान कथा के आधार पर कल्पना कीजिए वह बस कैसी होगी, वह बचे हुए लोग खतरों से क्यों गिर गए होंगे? इस संदर्भ को लेकर कोई कथा बना सके तो बनाइए ।

उत्तर:- अंतरिक्ष के पार की दुनिया से कोई ऐसी बस नहीं आती जिससे खतरों के बाद भी बचे हुए लोगों की खबर मिलती हो ।

दादी और नानी की कहानियां बच्चो के लिए होती है । बच्चे ऐसे कहानी सुनकर बहुत खुश होते है जहां रोचकता हो । और दादी - नानी की कहानियां कुछ ऐसी है होती है । उदाहरण स्वरूप बचपन में हमे चांद वाली बुद्धि अम्मा ( ' चांद पर औरत झारू लेकर बैठी है और नित दिन हमे देखती है ' ) की कहानी सुनाई जाती थी, परन्तु हमे यह अच्छे से पता है कि यह कितना सच है और कितना झूठ ।

अनुमानित कथा :-

' चांद पर अब लोग घूमने जाने लगे है और इसका श्रेय विज्ञान को जाता है । विज्ञान ने ऐसा रॉकेट बनाया है जो लोगों को चांद पर ले भी जा सकता है और वापस भी ला सकता है। उस रॉकेट का नाम ' बस ' दिया गया है। एक ऐसा ही दिन था जब लोग चांद पर सफर करने हेतु ' बस ' से जा रहे थे । चांद पर पहुंचने के बाद , ' बस ' खराब हो जाती है अतः अब वापस आने का कोई संभावना दिखाई नहीं देता । उनके घर परिवार वाले लोग उनकी प्रतीक्षा में सालों गुजार देते हैं। परंतु मन में यह आशा बनी रहती है कि वह जरूर लौटकर एक न एक दिन आएंगे। इसी कारणवश यह कहा जाता होगा की अंतरिक्ष से कोई बस आयेगी जो उन फंसे हुए लोगों के विषय में जानकारी देगी।

Similar questions