Hindi, asked by niharikaKadam243, 1 year ago

Need a sample format for Vigyapan lekhan

Answers

Answered by rachanavyas
9

विज्ञापन लेखन फॉर्मेट| format of advertisement writing. vigyapan lekhn format

1.विज्ञापन का जिंगल इतना आकर्षक होना चाहिए कि पहली ही दृष्टि में वह  सबका ध्यान आकर्षित करे|

२.उसमें उत्पाद के गुण-दोष का वर्णन होना चाहिए| जैसे तम्बाकू के विज्ञापन पर चेतावनी लिखी होती है|

३. इस पर उत्पाद की कीमत होनी चाहिए|

४. इसमें उत्पाद की उपयोगिता का विस्तृत वर्णन होना चाहिए|

टूथपेस्ट

दीप्ति टूथपेस्ट प्रयोग में लाओ

पीले दांतों को सफेद बनाओ

मसूड़ों को जड से मजबूत बनाओ

सुबह-रात साँसे महकती पाओ |

दीप्ती टूथपेस्ट के दाम में आकर्षक छूट,

 जल्दी कीजिये, आप न जाये चूक|

७५ ग्राम का पेक अब सिर्फ ५० रूपये में|

Answered by KrystaCort
0

कोल्डड्रिंक पर विज्ञापन |

Explanation:

  • क्या आप भी आ गए हैं इस चिलमिलती गर्मी से परेशान?
  • क्या आप भी चाहते हैं एक ऐसी कोल्ड्रिंक जो आपको रखें ठंडा और तरोताजा?
  • यदि हाँ तो यह विज्ञापन हैं आप ही के लिए।
  • जी हाँ ! अमून कोल्डड्रिंक लाया है आपके लिए एक ऐसी कोल्ड ड्रिंक जो ना केवल आपको रखे एनर्जीटिक बल्कि आपको रखे ठंडा भी।
  • अमून कोल्ड ड्रिंक खरीदने पर आपको मिलती है 30% की भारी छूट।
  • पूरी पेटी खरीदने पर आपको मिलती है 4 बोतलें बिल्कुल मुफ्त।
  • तो फिर देर किस बात की आज ही आई है और पाई है इस चिलचिलाती गर्मी से राहत।

ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

दन्त मंजन पर विज्ञापन

brainly.in/question/7143690

शीतल जल पर विज्ञापन

brainly.in/question/7668746

Similar questions