Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Neem ke ped ki tulna buzurg vyakti se kyun ki jati hai - 9th class kshitij pl answer at the earliest.

Answers

Answered by MavisRee
0

नीम की तुलना बुज़ुर्ग व्यक्ति से की जाती है क्यूंकि बुजुर्गों का जब तक बच्चों के सर पर हाथ रहता है तब तक बच्चों का बाल भी बांका  नहीं हो सकता I उसी तरह जहाँ नीम का पेड़ है वहां के लोगों का स्वास्थय खराब रह नहीं सकता Iनीम औषधि का वह खजाना है जिससे कोई भी लाभान्वित हो सकता है I नीम की पत्तियां हो उसके डंठल हो उसकी छाल हो या उसकी जड़ें हो या निबोरियां हो या उसकी हवा हो हर तरह से यह संसार की रक्षा करता है Iबुज़ुर्ग व्यक्ति  किसी को कुछ होने पर इतने घरेलु नुस्खे बताते हैं कि डॉ के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती बुज़ुर्ग की छत्र छाया में किसी को  डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती उसी प्रकार नीम के पेड़ की छत्रछाया में किसी दुसरे औषधि की आवश्यकता नहीं है I

Similar questions