Hindi, asked by ritesh12576, 1 year ago

netaji ka chashma captain charitra chitran

Answers

Answered by Anirban1108
124
हालदार साहब का चरित्र चित्रण 

नेता जी का चश्मा कहानी स्वयं प्रकाश जी द्वारा लिखी गयी ,एक प्रसिद्ध कहानी है .प्रस्तुत कहानी में हालदार साहब एक प्रमुख पात्र बन कर उभर कर आते हैं . हालदार साहब एक जिम्मेदार नागरिक हैं .वे जब भी क़स्बे से गुजरते हैं तो नगरपालिका के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हैं . हालदार साहब ने उस क़स्बे क़स्बे के मुख्य चौराहे पर नेताजी की मूर्ति देखि तो इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि कुल मिलाकर क़स्बे के नागरिकों का प्रयास सराहनीय था . हालदार साहब एक जिज्ञासु प्रवृति के व्यक्ति थे . यहाँ तक पानवाले ने चश्मेवाले कैप्टन के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार प्रकट किया तब उन्हें यह भी बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा . वह समाज के हर वर्ग तथा सभी लोगों से सभ्य व्यवहार ,प्रेम तथा सद्व्यवहार की अपेक्षा करते हैं . वह स्वभाव से संदेंशील तथा भावुक हैं . कैप्टन के प्रति उनके मन में संवेदना का भाव था . उनकी मृत्यु की खबर सुनकर उन्हें धक्का सा लगा . 

अतः कहा जा सकता है कि कहानी में हालदार साहब एक अच्छे चरित्र के रूप में उभर कर सामने आते हैं .उनके चरित्र में वें सभी गुण हैं जो की एक अच्छे नागरिक के अन्दर होनी चाहिए . 

Answered by bhatiamona
362

Answer:

नेता जी का  चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | यह एक प्रसिद्ध कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |  

कैप्टन का चरित्र चित्रण  

कैप्टन शारीरिक रूप से  कमज़ोर थे , जिसके लिए वह  फौज में नहीं जा सकता था | परंतु उनके मन देशभक्ति की  भावना थी , वह किसी फौजी  से कम नहीं थी |  कैप्टन अपने कार्यों से जो असीम देश प्रेम प्रकट करता था |  नेता जी चश्मे वाले कैप्टन का चरित्र , उनके मन अंदर देशभक्ति की भावना कूट -कूटकर भरी हुई थी | वह स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों का भरपूर सम्मान करते थे |  

Similar questions