Hindi, asked by rayamitmld, 1 year ago

Netaji ki us murti par tuta chasma laga tha.Har ek sabd ka pad parichay dijiye.

Answers

Answered by bhatiamona
14

दिये गये वाक्य के सारे पदों का पद परिचय इस प्रकार होगा...

पद परिचय: पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

नेता जी की उस मूर्ति पर टूटा चश्मा लगा था।

नेता जी = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक।

उस = अन्यपुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक।

मूर्ति = जातिवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक।

टूटा = गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य ‘चश्मा’।

चश्मा = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक, ‘टूटा’ विशेषण का विशेष्य।

लगा था = सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, ‘ल’ धातु भूतकाल।

Read more

https://brainly.in/question/1113412

Pad parichay of parishram

Similar questions