Netaji ki us murti par tuta chasma laga tha.Har ek sabd ka pad parichay dijiye.
Answers
दिये गये वाक्य के सारे पदों का पद परिचय इस प्रकार होगा...
पद परिचय: पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|
नेता जी की उस मूर्ति पर टूटा चश्मा लगा था।
नेता जी = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक।
उस = अन्यपुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक।
मूर्ति = जातिवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्मकारक।
टूटा = गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य ‘चश्मा’।
चश्मा = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक, ‘टूटा’ विशेषण का विशेष्य।
लगा था = सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, ‘ल’ धातु भूतकाल।
Read more
https://brainly.in/question/1113412
Pad parichay of parishram