Hindi, asked by privatex7710, 1 year ago

Nibabdh yadi varsha na hoti

Answers

Answered by Royal213warrior
71
सिर्फ हम ही नहीं बल्कि इस पृथ्वी पर हर एक जीव अपने जीवन को यापन सही तरह से कर सकता है.हमने अक्सर देखा है आजकल कही कही पर तोह बहुत तेज बरसात होती है जिससे बाढ़ तक आ जाती है और बहुत सारे लोगो की जान तक चली जाती है लेकिन कुछ जगह पर बर्षा ना होने के कारण सूखा तक पड़ जाता है जिससे भी प्रभावित होकर कई लोग मारे जाते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की यदि बर्ष बिलकुल ना होती तोह क्या होता आज हम जानेंगे की बरसात ना होती तो क्या होता तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल को.

दोस्तों यदि वर्षा न होती तो इस प्रकृति में कुछ भी ना होता.हम देखें तो वर्षा के कारण ही किसानों की फसल उग पाती हैं जिस वजह से हमें फसल उपलब्ध होती है और हम भोजन करने के लिए आवश्यक सामग्री जुटा पाते हैं.वर्षा के कारण ही पेड़ पौधे विकसित हो पाते हैं.अगर बरसात ना होती तो पेड़ पौधे ना होते क्योंकि जल हर जीव जंतु के लिए या पेड़ पेड़ पौधों के लिए अति आवश्यक होता है बरसा अगर ना होती तो पेड़ पौधे ना होने के कारण हमारी भूमि सकलन होता और हमें साथ में हमें ऑक्सीजन ना मिल पाती क्योंकि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं वह खुद कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और हमें प्राणदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिस वजह से ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारा पृथ्वी पर जीवन यापन करना संभव ना होता क्योकि ऑक्सीजन हमारी सबसे बड़ी आवश्यक्ताओं में से एक है.
Answered by kingharshad10
11

Explanation:

ghhhiuuhglc7hdtxucysst

Similar questions