Hindi, asked by barbie65, 1 year ago

niband gulaab in short in hindi

Answers

Answered by NaVila11
1
Heyy frnd......
Here is the answer to ur question
Hope this helps u totally.......
•••••••••••••••••••••••••••••••
1) मुझे गुलाब का फूल अत्यंत प्रिय है। इसे फूलों का राजा माना जाता है।
2) इसकी सुगंध बहुत ही आकर्षक और लुभावनी होती है।
3) गुलाब का फूल अपनी सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
4) इनकी सुगंध के कारण गुलाब का इत्र भी बनाया जाता है।
5) यह लगभग हर बगीचे में पाया जाने वाला एक आम पौधा है।
6) गुलाब का फूल अपनी सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
7) इसी सुंदरता के कारण सम्पूर्ण भारत में 12 फरवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है।गुलाब का प्रयोग गुलदस्ते बनाने और सजावट करने आदि में भी किया जाता है।
8) गुलाब के फूल से गुलाब जल और गुलकंद भी बनाया जाता है।
9) यह विभिन्न रंगों जैसे लाल, सफ़ेद गुलाबी और बैंगनी में पाया जाता है।
10) गुलाब के पौधे में छोटे-छोटे कांटे होते है जो इसकी रक्षा करते हैं।
11) इसे सम्पूर्ण विश्व में शान्ति, मित्रता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
12) जवाहर लाल नेहरू भी सदैव एक गुलाब अपने पास रखते थे।
Attachments:
Similar questions