niband on computer ka mahatva
Answers
Answer:
कंप्यूटर (Computer) यह शब्द ऐसा है, जिसने हम सबकी जिन्दगी बदलकर रख दी है. आज के वक्त में इसके बिना शायद ही काम आसन हो. कंप्यूटर (Computer) हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है. इस कंप्यूटर के आने से बड़े-बड़े काम भी आसनी से होने लगे थे. कंप्यूटर में लगातार बदलाव होते रहे हैं, पहले काफी बड़े – बड़े कंप्यूटर होते थे लेकिन अब छोटे से छोटे कंप्यूटर (Computer) बाजार में उपलब्ध हैं. आइए आज हम जानते हैं इस के बारे में विस्तार से.
कंप्यूटर का अर्थ होता है ‘गणना’ करना है, इसलिए इसे हिन्दी में गणक या फिर संगणक भी कहा जाता है. स वक्त इसका अविष्कार हुआ उस वक्त कंप्यूटर को बस Calculation करने के लिए ही इस्तेमाल करते थे. लेकिन वक्त के साथ चीजें बदली और धीरे – धीरे करके इसका इस्तेमाल कई चीजों में होने लगा.
Explanation:
hope this help you .
mark as best as your wish.
Answer:
– कंप्यूटर (Computer) यह शब्द ऐसा है, जिसने हम सबकी जिन्दगी बदलकर रख दी है. आज के वक्त में इसके बिना शायद ही काम आसन हो. कंप्यूटर (Computer) हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है. इस कंप्यूटर के आने से बड़े-बड़े काम भी आसनी से होने लगे थे. कंप्यूटर में लगातार बदलाव होते रहे हैं, पहले काफी बड़े – बड़े कंप्यूटर होते थे लेकिन अब छोटे से छोटे कंप्यूटर बाजार में उपलब्ध हैं. आइए आज हम जानते हैं इस के बारे में विस्तार से.
कंप्यूटर का अर्थ होता है ‘गणना’ करना है, इसलिए इसे हिन्दी में गणक या फिर संगणक भी कहा जाता है. इसका अविष्कार Calculation करने के लिए किया गया था. जिस वक्त इसका अविष्कार हुआ उस वक्त कंप्यूटर को बस Calculation करने के लिए ही इस्तेमाल करते थे. लेकिन वक्त के साथ चीजें बदली और धीरे – धीरे करके इसका इस्तेमाल कई चीजों में होने लगा.
इंटरनेट के फायदे और नुकसान
इंटरनेट के फायदे और नुकसानजैसे आज के वक्त में इसका इस्तेमाल बड़े – बड़े से Documents को तैयार करने के लिए, E-mail लिखने के लिए, गाने सुनने या फिर फिल्म को देखने के लिए, बच्चे games खेलने के लिए, database preparation करने के लिए साथ और कई कामों को किया जाता है, जिन्हे हम गिन भी नहीं सकते हैं.
के लिए साथ और कई कामों को किया जाता है, जिन्हे हम गिन भी नहीं सकते हैं.कहां होता है कंप्यूटर का उपयोग
के लिए साथ और कई कामों को किया जाता है, जिन्हे हम गिन भी नहीं सकते हैं.कहां होता है कंप्यूटर का उपयोगकंप्यूटर का उपयोग कई जगहों पर किया जाता है. जैसे बैंको में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, छोटी और बड़ी दुकानों में, मॉलों में (Mall) , सरकारी और निजी ऑफिस, अस्पतालों में, होटल में (Hotel), ट्रेन टिकट पर, मेट्रो (Metro) में आदि कई स्थानों पर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है.