nibandh - bhrashtachar mitao naya bharat banao
Answers
भ्रष्टाचार मिटाओ , नया भारत बनाओ
भ्रष्टाचार एक ऐसा दीमक है जो किसी भी देश को खोकला कर सकता है और हमारे देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यहाँ ऊपर से नीचे तक सब छोटे बड़े अधिकारी पुलिस वाले यहाँ तक चपरासी भी भ्रष्ट हो चुके है ।
किसी समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था पर आज इस सोने की चिड़िया में भ्रष्टाचार की जड़े बहुत दूर तक फैल चुकी है। भ्रष्टाचार के कई रूप है जैसे रिश्वतखोरी , कला बाज़ारी, जान भुझ कर दाम बढ़ाना, काम करने के पैसे लेना आदि। भ्रष्टाचार एक बीमारी की तरह है इसको समय रहते रोकना होगा
अगर हम सच में नया भारत बनाना चाहते है तो सबसे पहले अपने आप को बदलना होगा गलत के खिलाफ बोलना होगा और सही के साथ खड़े रहना होगा। अपने अंदर ईमानदारी का बीज बोना होगा और जो रिश्वत मांगे उसका विरोध करना होगा इसमें सरकार को भी इसके खिलाफ सख़्त कदम उठाने होंगे और भ्रष्टाचार के इस जहरीले सांप को कुचलना होगा ।