Hindi, asked by sonu4415, 11 months ago

nibandh Himalaya ko polythene se bachane ke liye upay​

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

मेरा नाम विनय है मैं आज हिमालय को पॉलीथिन से बचाने के उपाय के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करना चाहता हूँ |

पॉलीथिन आज के समय  में हम सबकी ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है , हमे इतना भी पता है यह हमारे लिए हानीकारक भी है और इसके इस्तेमाल से हमारा जीवन घातक बनता जा रहा है |  पॉलीथिन को इस्तेमाल करके हम फैंक देते है जिसका सही से सेग्रीगेशन नहीं होता और न ही डिस्पोज करने की सही व्यवस्था होती है |  

हिमालय को पॉलीथिन से बचाने के उपाय के लिए  

हमें पॉली बैग के बदले बायोडिग्रेडेबल थैले का इस्तेमाल करना होगा | सभी दुकान वालों और व्यापारियों को भी इसका इस्तेमाल के लिए जागरूक करना होगा |

पॉलीथिन की रोकथाम के लिए कानून को सख्त करना होगा जो इस्तेमाल करेगा उस पर जुर्माना लगाना होगा |

पॉलीथिन की बजाए हम कपड़े के बैग का इस्तेमाल कर सकते है |

कपड़े, जूट और पेपर बैग की जगह पॉलीबैग्स का प्रयोग करना चाहिए हैं।  

हमें किसी भी रूप में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए|

Similar questions