Hindi, asked by prabhthind8863, 1 year ago

Nibandh in hindi on mera priya aadharsh in 100 words

Answers

Answered by Anonymous
1
स्‍वामी विवेकानंद, जिनका नाम आते ही मन में श्रद्धा और स्‍फूर्ति दोनों का संचार होता है। श्रद्धा इसलिये, क्‍योंकि उन्‍होंने भारत के नैतिक एवं जीवन मूल्‍यों को विश्‍व के कोने-कोने तक पहुंचाया और स्‍फूर्ति इसलिये क्‍योंकि इन मूल्‍यों से जीवन को एक नई दिशा मिलती है। आज यानी 4 जुलाई स्‍वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि है। 
         ‘उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति से पूर्व मत रुको’

इन विचारों के साथ युवाओं को प्रेरित करने वाले स्‍वामी विवेकानंद, का नाम आते ही मन में श्रद्धा और स्‍फूर्ति दोनों का संचार होता है। श्रद्धा इसलिये, क्‍योंकि उन्‍होंने भारत के नैतिक एवं जीवन मूल्‍यों को विश्‍व के कोने-कोने तक पहुंचाया और स्‍फूर्ति इसलिये क्‍योंकि इन मूल्‍यों से जीवन को एक नई दिशा मिलती है। अपनी तेज और ओजस्वी वाणी की बदौलत दुनियाभर में भारतीय आध्यात्म का डंका बजाने वाले वाले प्रेरणादाता और मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। युवाओं के लिए विवेकानंद साक्षात भगवान थे। उनकी शिक्षा पर जो कुछ कदम भी चलेगा उसे सफलता जरूर मिलेगी। अपनी वाणी और तेज से उन्होंने पूरी दुनिया को चकित किया था। आज ऐसे नेताओं की बहुत कमी है जिनकी वाणी में मिठास होने के बाद भी उनमें भीड़ इकठ्ठा करने की क्षमता हो। आइए ऐसे महान व्यक्ति के जीवन पर एक नजर डालें।


Anonymous: m fine
Similar questions