Hindi, asked by bishtdiksha46, 1 year ago

nibandh on imandari loktantra ki jeevan Shakti Hai . In Hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

ईमानदारी लोकतंत्र की जीवन शक्ति है |

ईमानदारी से जीवन व्यतीत करना एक अपने आप में बहुत बड़ी शक्ति है | ईमानदारी से कमाया हुआ नाम और काम हमेशा सब को याद रहता है | ईमानदार लोग सब के सामने एक मिसाल बनते है |

मनुष्य जब ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का रास्ता अपनाता है वह हमेशा अपने जीवन में सफलता पाता है | समाज में उस इंसान की इज्ज़त और एक अलग पहचान होती है | ईमानदारी से काम करने पर हमें जीवन में सब कुछ अच्छा मिलता है | हमें ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए| ईमानदारी मनुष्य की पहचान करवाता है | ईमानदारी मनुष्यों को उसके लक्ष्य तक ले कर जाता है |ईमानदारी का रास्ता सब से अच्छा है, अपना , परिवार ,समाज ,देश की शान ईमानदारी है | देश को ईमानदारी को प्रगति की और ले कर जाना है | कर्तव्यों को पूरा करना हमारा फर्ज़ है |

Similar questions