Hindi, asked by raghavgarg678, 1 year ago

nibandh on mudo prokriti ki aur in hindi in 300-350 words

Answers

Answered by priyanshu52006r
1

Answer:

Explanation:

हाल के वर्षों में हरियाली के निरंतर विनाश से पर्यावरण को जो भारी नुकसान पहुंचा है, उससे प्रदूषण का स्तर शारीरिक एवं मानसिक, दोनों दृष्टियों से भीषण क्षति पहुंचाने वाला हो गया है। प्रदूषण की यह प्राणघातक स्थिति केवल हरियाली के विनाश से नहीं हुई है। उसके कई अन्य गंभीर कारण भी हैं। मनुष्य ने विकास की ओर तो ध्यान दिया है, लेकिन प्रकृति को अनदेखा कर दिया है। वह प्रकृति के साथ निरंतर खिलवाड़ करते हुए स्वयं को मृत्यु के मुंह में ढकेलने का प्रयास करता आ रहा है। मनुष्य यह भूल गया है कि उसका उद्देश्य होना चाहिए ‘मुड़ो प्रकृति की ओर, बढ़ो मनुष्यता की ओर।’ वायु प्रदूषण में वृद्धि का एक बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुंआ है। वाहनों के एसी से निकलने वाली जहरीली गैसें भी ग्लोबलवार्मिग बढ़ा रही हैं तथा फोसिल फ्यूल एवं अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग से नित्य पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि हो रही है।

प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में जो सडक़-क्रांति की, उसका फल यह हुआ कि देशभर में अच्छी व चौड़ी सडक़ों का जाल तो बिछ गया, लेकिन उस क्रांति का गंभीर दुष्परिणाम भी हुआ। सडक़ें चौड़ी करने या बनाने के लिए देशभर में करोड़ों पेड़ काट डाले गए। उत्तर प्रदेश में ही लाखों पेड़ काटे गए, जबकि नियम यह है कि केंद्रीय सडक़ प्राधिकरण, देश के जिस राज्य में सडक़-निर्माण के लिए जितने पेड़ काटता है, उतने पेड़ों की क्षतिपूर्ति के रूप में पहले से अधिक संख्या में नए पेड़ लगाए जाने के लिए वह अपेक्षित धनराशि राज्य सरकार को अग्रिम रूप में दे दिया करता है। लेकिन राज्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण उस धनराशि से पेड़ बहुत कम लगाए जाते हैं तथा अधिकांश धनराशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। इसका परिणाम यह हुआ है कि छायादार पेड़ों से युक्त सडक़ों की हमारे यहां जो प्राचीन अवधारणा थी, वह समाप्त हो गई है।

ध्वनि-प्रदूषण की स्थिति भी खतरनाक  

हमारे देश एवं प्रदेश में वाहनों में हॉर्न का बुरी तरह दुरुपयोग होता है। पश्चिमी देश इस खतरे की गंभीरता को समझकर सावधान हो चुके हैं तथा पर्यावरण में सुधार के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। वहां ध्वनि-प्रदूषण रोकने के लिए तमाम सडक़ों पर तेज हॉर्न बजाना मना है।

सभी जगह अनुचित शोर-शराबे पर सख्त पाबंदी रहती है। इसके विपरीत हमारे यहां वाहनों में हॉर्न का बुरी तरह दुरुपयोग होता है। चौराहों पर तो हॉर्नो का शोर कान के लिए अत्यंत कष्टकारी हो जाता है। इस कारण प्रेशरहॉर्नो का प्रयोग प्रतिबंधित है, फिर भी ट्रकों एवं सरकारी वाहनों में उनका धड़ल्ले से प्रयोग किया जाता है। पुलिस द्वारा प्रतिबंधित प्रेशरहॉर्नो के उपयोग करने वाले वाहनों पर नियमित उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है। और तो और, राजकीय परिवहन निगम की सरकारी बसों, कुछ उच्च अधिकारियों एवं राजनीतिज्ञों के वाहनों में भी खुलकर प्रेशरहॉर्नो का उपयोग होता है और चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ होती है। हॉर्नो एवं प्रेशरहॉर्नो की भांति लाउडस्पीकरों का उपयोग भी मुसीबत बना हुआ है। मंदिरों-मस्जिदों में उनका जमकर प्रयोग होता है। जागरण, अखंड रामायण आदि कार्यक्रमों भी लाउडस्पीकरों का प्रयोग लोगों को रातभर सोने नहीं देते हैं।

"mujhe"brainliest mark kar""

Similar questions