Hindi, asked by triangle126, 11 months ago

Nibandha diwali in hindi

Answers

Answered by payaladhikari7
2

Answer:

Diwali per nibandh

Explanation:

दिवाली दिवाली एक राष्ट्रीय त्योहार है यह बहुत अच्छा त्यौहार है इसमें रोशनी होती है और हम लोग इसमें दिए जलाते हैं यह 2 या 3 दिन की होती है सभी लोग दिवाली को बहुत अच्छा मानते हैं इस हम लोग पटाखे फोड़ते हैं जिससे कि बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलता है हमें प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए इसलिए हमें सिर्फ दिए जलाकर अपनी तिवारी को बनाना चाहिए दिवाली बहुत सुंदर त्यौहार होता है इस दिन सब लोग

Answered by Anonymous
2

Explanation:

रोशनी का त्योहार, बेहतर दिवाली के रूप में जाना जाता है हर साल हिंदुओं द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है और अन्य भी धर्मों द्वारा ।

लोग इस समय गरीबों और अनाथों को चीजें दान करके अच्छे कर्म करते हैं और चारों तरफ आशावाद फैलाते हैं।

लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, विदों और अपने लिए नए कपड़े, मिठाई और गिफ्ट खरीदते हैं।

दिवाली इस दिन के रूप में मनाई जाती है भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद और श्रीलंका में बुरे रावण को मारने के बाद वापस अयोध्या आ गए।

दिन की शुरुआत घर की सफाई, खुद को धोने, हर किसी को मिठाई बांटने और गणेश और लक्ष्मी पूजा से समाप्त होती है जिसके बाद हर कोई पटाखे जलाता है।

यह पर्व हर धर्म द्वारा मनाया जाता है और पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

Similar questions