nibedan in simple way plz
Attachments:
Answers
Answered by
0

कंप्यूटर पर निबंध
कंप्यूटर के विषय में सीखने और समझने के लिये बेहद आसान भाषण और निबंध के द्वारा इसको समझा जा सकता है। कम्प्यूटर एक उच्च तकनीकी खोज है, जिसके बारे में और जीवन में इसके इस्तेमाल के महत्व को समझना चाहिये। इसे बच्चों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। तो चलिये इसके माध्यम से बच्चों की शिक्षा में कुछ रचनात्मक किया जाए। इसके लिये कुछ शब्द सीमाओं जैसे 100, 150, 200, 250, 300 और 400 शब्दों के भीतर आसान और समझने योग्य निबंध प्रस्तुत किया गया है।
कंप्यूटर पर निबंध (कंप्यूटर एस्से)
Find below essay on computer in Hindi language for students in 100, 150, 200, 250, 300, and 400 words.
कंप्यूटर पर निबंध 1 (100 शब्द)
आधुनिक तकनीक की महान खोज है कम्प्यूटर। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढ़ेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की दक्षता रखता है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कोई बच्चा भी इसपर काम कर सकता है। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है। कंप्यूटर एक नई तकनीक है जो कार्यालय, बैंक, शिक्षण संस्थान आदि में उपयोग किया जाता है।
mark me brilliant please
Similar questions