Nibhand on Yadi hume ravivar ko bhi school jaana padta
Answers
Answered by
8
छुट्टी का दिन आम तौर पर खुशी का दिन होता है । यह फुर्सत और आराम का दिन होता है । यह घर के लंबित कामों को निबटाने का दिन होता है । यह दोस्तों से मिलने तथा परिचितों का कुशल-समाचार लेने का दिन होता है । इस तरह छुट्टी का दिन मोटे तौर पर एक सुविधाजनक दिन होता है ।
छुट्टी का दिन साफ-सफाई की दृष्टि से बहुत महत्त्व रखता है । दैनिक कार्यक्रम में व्यस्त रहने पर घर की अच्छी तरह सफाई नहीं हो पाती । घर की दीवारों पर मकड़े का जाला पड़ा होता है । घर के कोने में गंदगी का जमाव कोई असामान्य बात नहीं है । घर की नालियों में कचरा जमा हो सकता है । छुट्टी के दिन ये सब साफ कर लिए जाते हैं । महिलाएँ इस दिन कपड़ों की सफाई कर लेती हैं । बर्तन भी अच्छी तरह साफ हो जाते हैं । जूतों को पालिश कर चमका लिया जाता है । सफेद बाल काले कर लिए जाते हैं और शरीर की अच्छी सफाई कर ली जाती है । बड़े हुए नाखूनों को काटने का भी आज अच्छा अवसर होता है ।
छुट्टी का दिन है तो कुछ मनोरंजन भी चाहिए । आज टेलीविजन पर मनपसंद कार्यक्रम नहीं छुट पाएँगे । आज क्रिकेट या फुटबॉल मैच का आयोजन करने में कोई हिचक नहीं । आज के दिन मित्रों को भोजन पर बुलाने में कोई हर्ज नहीं । छुट्टी का दिन हर एक को शौक पूरा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है । चाहे तो कोई पतंग उड़ा ले या बाहर घूम-फिर आए । यदि लगातार कई दिन की छुट्टी हो तो पर्यटन या सैर-सपाटे का कार्यक्रम भी बनाया जा सकता है । इससे देश-दुनिया की जानकारी प्राप्त होगी और मन की ऊब मिटेगी ।
छुट्टी का दिन साफ-सफाई की दृष्टि से बहुत महत्त्व रखता है । दैनिक कार्यक्रम में व्यस्त रहने पर घर की अच्छी तरह सफाई नहीं हो पाती । घर की दीवारों पर मकड़े का जाला पड़ा होता है । घर के कोने में गंदगी का जमाव कोई असामान्य बात नहीं है । घर की नालियों में कचरा जमा हो सकता है । छुट्टी के दिन ये सब साफ कर लिए जाते हैं । महिलाएँ इस दिन कपड़ों की सफाई कर लेती हैं । बर्तन भी अच्छी तरह साफ हो जाते हैं । जूतों को पालिश कर चमका लिया जाता है । सफेद बाल काले कर लिए जाते हैं और शरीर की अच्छी सफाई कर ली जाती है । बड़े हुए नाखूनों को काटने का भी आज अच्छा अवसर होता है ।
छुट्टी का दिन है तो कुछ मनोरंजन भी चाहिए । आज टेलीविजन पर मनपसंद कार्यक्रम नहीं छुट पाएँगे । आज क्रिकेट या फुटबॉल मैच का आयोजन करने में कोई हिचक नहीं । आज के दिन मित्रों को भोजन पर बुलाने में कोई हर्ज नहीं । छुट्टी का दिन हर एक को शौक पूरा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है । चाहे तो कोई पतंग उड़ा ले या बाहर घूम-फिर आए । यदि लगातार कई दिन की छुट्टी हो तो पर्यटन या सैर-सपाटे का कार्यक्रम भी बनाया जा सकता है । इससे देश-दुनिया की जानकारी प्राप्त होगी और मन की ऊब मिटेगी ।
Similar questions