Hindi, asked by t54, 1 year ago

nilesh /nila jadhav ,phule nagar amravati se skhetriya adhikari ke naam aapane sketra me ho rahe atikraman ko hatane hetu patra likhta hu /likhati hu​

Answers

Answered by AbsorbingMan
17

फुले नगर  

अमरावती  

सेवा में,

क्षेत्र अधिकारी महोदय,

अमरावती ।

दिनांक:  --/--/----

विषय: सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण  के सम्बन्ध में।  

मान्यवर ,

विवश होकर कहना पड़ता है की इन दिनों महानगर की प्रमुख सड़कों से होकर जाना असहज हो गया है। कारण यह है की सड़कों पर जहाँ-तहाँ लोगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है।

कहीं सड़कों पर ठेले वालों  का कब्ज़ा है ,तो कहीं पंडालों में जीवन गुजारने वालो का। कई जगह सड़कों पर पान तम्बाकू बेचने वालों ने ईंट की दीवारें उठाकर दुकाने बना रखी हैं। इन सब कारणों से सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश दें ताकि सभी लोग सड़कों पर चैन से चल सकें।

धन्यवाद।

भवदीय  

नीलेश जादव

Answered by KrystaCort
4

सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण  के सम्बन्ध में पत्र।  

Explanation:

फुले नगर  

अमरावती  

दिनांक: 12.11.2019

सेवा में,  

क्षेत्र अधिकारी महोदय,

अमरावती ।

विषय: सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण  के सम्बन्ध में पत्र।  

महोदय जी,

इस पत्र के जरिए मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र नगर की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जहां पर कुछ लोगों ने सड़कों पर कब्जा जमा लिया है। कहीं दो सड़कों पर ठेले वालों ने कब्जा जमाया हुआ है तो कहीं पंडाल लगाए लोग बैठे हैं। जगह-जगह पान तंबाकू बेचने वालों ने अपनी इंटर लगाकर दीवारें ऊंची कर ली है और जिस कारण सड़क की चौड़ाई कम हो रही है और यह दिन प्रतिदिन विभिन्न दुर्घटनाओं में उजागर हो रही है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया हमारे क्षेत्र में बढ़ गई इस अतिक्रमण की समस्या को हल किया जाए।

धन्यवाद।

भवदीय

नीलेश जादव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/1072024

Similar questions