Hindi, asked by sourabhsoni618, 1 year ago

nimnlikhit shabdo ke Aadhar par Kahani likhakar use uchit shirshak dijiye Jungle Janwar Barsat Sabha Sahyog Khushali Jeevan

Answers

Answered by bhatiamona
14

Answer:

जंगल , जानवर,  बरसात ,सभा , सहयोग , खुशहाली जीवन

जंगल में आज सभी जानवरों के लिए सभा ले लिए बुलाया है | सब को सूचित किया गया है , सभी जानवर का सभा में उपस्थित होना आवश्यक है | आज यह सभा हमने इसलिए रखी है क्योंकि बरसात आने वाली है हम सब मिल कर रहने की व्यवस्था करें | इसमें हमें आप सब के सहयोग की आवश्यकता है | ताकी बरसात के समय में हम खुशहाली जीवन वाला जीवन व्यतीत करें | हमें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो | इस प्रकार जंगल में सब ने आपसी सहयोग से अपने रहने के लिए अच्छी सी जगह बनाई | जंगल ही हमारा घर है |

Answered by Hansika4871
5

एक अनोखी सभा।

ताडोबा जंगल में अनेक जाती के प्राणी निवास करते थे। वह जंगल बहोत बड़ा था एवं उस जंगल में बड़े बड़े हाती, विभिन्न प्रकार के पक्षी, बाघ, शेर, हिरण पाए जाते थे। पर उस जंगल में एक दिन अचानक जोर से बरसात होने लगी। सब जानवर जो सो रहे थे उनको लगा मामूली बरसात है लेकिन बरसात रुखनेका नाम ही नहीं ले रही थी। तभी जंगल के राजा शेर ने सभा बुलाई और सभी जानवर वाहा उपस्थित थे। उन्होंने ऐसा निश्चय किया कि सब प्राणी एक साथ रहकर एक दूसरे का साथ देंगे। धीरे धीरे बरसात काम हुई और सारे प्राणी खुशहाल जीवन जीने लगे।

Similar questions
Math, 6 months ago