no spam ❌❌❌ no copy from g.o.o.g.l.e , irrevelant answer=report,revelant answer ✅☑️✅ ☑️✅☑️✅☑️=brainlist +thx❤️
Attachments:
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d6b/8f165501bcf51b7f941f6037c438de25.jpg)
Answers
Answered by
1
आधुनिक युग में मोबाइल फोन सबसे उपयोगी वस्तु हो है है | आज के समय में हर एक इंसान के पास मोबाइल फोन है | मोबाइल फोन यदि वरदान है तो इससे बढ़कर अभिशाप भी है | मोबाइल फोन बहुत ही छोटा यंत्र है जिसे लोग आसानी ऐ अपने जेब में रखते हैं |
हम सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा की मोबाइल फोन हमारे लिए फोन वरदान है तो वही अभिशाप भी है | आज मोबाईल फोन का उपयोग पुरे विश्व में इतना अधिक बढ़ चूका तो ऐसे मून हमें मोबाइल फोन की पूरी जानकारी रखना आवश्यक है |
वरदान
- मोबाइल फोन से समाचार का आदान-प्रदान सफलता से होता है | देश-विदेश में रहने वाले अपनों से आसानी से कभी भी संपर्क में रह सकते हैं | यदि किसी से बात करना है और नंबर आपको याद नहीं है फिर भी हम फोन में सुरक्षित किये नंबर की सहायता से बात कर सकते हैं |
- मोबाइल फोन में ब्लूटूथ की सहायता से आप आसानी से किसी दूसरे के फोन पर को फोटो, विडिओ, गाना, भेज सकते हैं | मोबाइल फोन बहुत छोटा यंत्र है जिसे व्यक्ति अपने जेब में या फिर हाथ में रखकर कहीं भी ले जा सकता है |
- व्यवसाय वाले व्यक्ति और छात्रों के लिए मोबाइल फोन में मौजूद कैलकुलेटर से हिसाब जैसे जोड़ना, घटाना और गुणा भी कर सकते हैं | मोबाइल फोन में, कैलेंडर, अलार्म घडी, और नोट बुक की सुविधा है |
- यदि किसी की अचानक तबीयत ख़राब होती है, तो एमरजेंसी में डाक्टर और पुलिस बुलाने, किसी को तत्काल महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाने या फिर किसी दुर्घटना का चित्र खींचने के लिए मोबाईल फोन के बहुत लाभ हैं |
- मोबाइल फोन से घर बैठे आप भुगतान कर सकते हैं, वाट्सएप्प और फेसबुक पर चैट कर सकते हाँ और मेसेज के साथ फोटो, वीडियों और ईमेल भी भेज सकते हैं | यदि आप कहीं नए जगह जाते हैं और रास्ते की जानकारी आपको नहीं होती है तो आप मोबाइल फोन में उपलब्ध GPS की सहायता से रास्ता खोज सकते हैं |
अभिशाप
- मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन से स्वास्थ्य ख़राब हो सकती है | यदि आप वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो इसे दुर्घटना भी हो सकती है |
- यदि कोई ऑफिस की मिटींग में उपस्थित हैं और उस समय आपका कॉल आता है तो उस समय आपका ध्यान भटकने लगता है या फिर आप परेशान हो जाते हैं |
- मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने से कान ख़राब होता है | यदि आपसे कोई बदला लेना चाहता है तो वह फोन के कैमरा का गलत उपयोग भी कर सकता है |
- मोबाइल फोन ने जहाँ हमारे लिए अनेक सुविधाएँ प्रदान की गई हैं वही कई तरह की हमारे स्वास्थ्य को हानि भी पहुँचाती है | मोबाइल फोन के कारण विद्यार्थी वर्ग के लोग पढाई पर ध्यान न देते हुए चॅटींग करना, गेम खेलना और गाना सुनने में अपना समय बर्बाद करते हैं l
Similar questions