English, asked by rajkr1984aryan, 10 months ago

Notebandi View 10 lines

Answers

Answered by jaswanth53
0

Answer:

what should I write answer

Answered by exceltutorials
1

Answer:

What is Notebandi?

Explanation:

नोटबंदी में जब पुराने नोटों और सिक्कों को बंद करके नए नोट और सिक्के चलाये जाते हैं उसे नोटबंदी कहते हैं। नोटबंदी एक प्रक्रिया होती है जिसमें मुद्रा का कानूनी दर्जा निकाल दिया जाता है और यह सिक्कों में भी लागू होता है। पुराने नोटों और सिक्कों को बदल दिया जाता है और उनकी जगह पर नए नोटों और सिक्कों को लागू कर दिया जाता है।

भ्रष्टाचार, कालाधन, नकली नोट, मंहगाई और आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ही नोटबंदी का उपयोग किया जा सकता है। 8 नवम्बर, 2016 को 8:15 बजे 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी की घोषणा की गई।   नोटबंदी की घोषणा ने तो सभी को हिला कर रख दिया।  कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री जी का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री जी का विरोध किया और नोटबंदी को खारिज करने की मांग की लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने काला धन निकालने के लिए बहुत प्रयत्न किये। नए-नए कानून बनाए गये, नियमों को सख्ती से लागू किया गया। पुराने नोटों को बदलने के लिए 500 और 2000 के नए नोटों को चलाया गया।

Similar questions