Hindi, asked by ks6583944, 2 months ago

Notification'-पारिभाषिक शब्दावली लिखिए?

Answers

Answered by menazkhan573
2

Answer:

हिंदी भाषा व साहित्य के विकास के साथ ही हिंदी की पारिभाषिक शब्दावली का भी विकास हुआ,जिनका प्रयोग कार्यालयों व व्यापार आदि में किया जाता है ।

...

Answered by shishir303
0

Notification'-पारिभाषिक शब्दावली लिखिए?

Notification की पारिभाषिक शब्दावली होगी...

— अधिसूचना

व्याख्या :

पारिभाषिक शब्दावली से तात्पर्य उस शब्दावली से होता है, जो किसी विशेष प्रयोजन के लिए प्रयुक्त की जाती है। पारिभाषिक शब्द दैनिक जीवन में आम बोलचाल की भाषा के शब्द में न होकर विशिष्ट विषयों में साहित्यिक भाषा के रूप में होती है। यह विशिष्ट क्षेत्र गणित, भौतिक, साहित्य, शासन-प्रशासन, दर्शन, इंजीनियरिंग, विधि आदि अलग-अलग क्षेत्र हो सकते हैं। इन ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में कुछ विशिष्ट शब्द होते हैं, जो उन क्षेत्रों से संबंधित कार्यविधि से संबंधित होते हैं। यह शब्द पारिभाषिक शब्दावली के शब्द होते हैं।

#SPJ3

Similar questions