• ओडिशा के एक स्कूल की दसवीं क्लास की लड़की सिकिया ने वहाँ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। उसका एक हिस्सा पढ़ो।
"हम आदिवासियों के लिए जंगल ही सब कुछ है। हम एक दिन भी जंगल से दूर नहीं रह सकते। तरक्की के नाम पर जंगल में सरकार द्वारा बहुत से प्रोजेक्ट्स चलाए जा रहे हैं- कहीं बाँध बन रहे हैं तो कहीं फैक्टरी। जंगल जिस पर हमारा अधिकार है, हमसे छीना जा रहा है। इन प्रोजेक्ट्स के चलते यह सोचने की जरूरत है कि हम आदिवासी कहाँ जाएँगे और रोजी-रोटी का क्या होगा? इन जंगलों में रहने वाले लाखों जानवर कहाँ जाएँगे? अगर जंगल न रहे, खानों में से एल्यूमीनियम जैसे खनिज निकालकर जमीन को खोखला कर दें, तो बचेगा क्या? सिर्फ दूषित हवा और पानी, और मीलों दूर तक फैली बंजर जमीन..."
• क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसा काम चल रहा है? क्या कोई फैक्टरी है? उसमें किस तरह का काम होता है?
• फ़ैक्टरी की वजह से क्या ज़मीन और पेड़ों पर कोई असर पड़ रहा है? क्या वहाँ के लोगों ने भी इस बात को उठाया है?
Answers
◉ क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसा काम चल रहा है? क्या कोई फैक्टरी है? उसमें किस तरह का काम होता है?
▬ हाँ, हमारे आस-पास एक केमिकल फैक्टरी की नई बिल्डिंग बनने का कार्य चल रहा है। इस फैक्टरी में तरह-तरह के केमिकल बनते हैं।
◉ फ़ैक्टरी की वजह से क्या ज़मीन और पेड़ों पर कोई असर पड़ रहा है? क्या वहाँ के लोगों ने भी इस बात को उठाया है?
▬ फैक्टरी की वजह आसपास की जमीन और पेड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। फैक्टरी से केमिकल के अपविष्ट बहते रहते हैं, जो जमीन के अंदर जाकर जमीन को जहरीला कर रहे हैं। फैक्टरी से निकलने वाली गैसों से आसपास का इलाका प्रदूषित हो चला है। परेशान होकर आसपास के लोगों ने जिलाधिकारी को फैक्टरी को उस जगह से हटवाने को पत्र लिखा है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“किसके जंगल”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 20)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• क्या तुम्हारा ऐसा कोई साथी है, जिसे तुम अपने मन की हर बात बता सकते हो?
• कई लोग जंगल से इतनी दूर हो गए हैं कि अकसर आदिवासियों की जिंदगी नहीं समझते। कुछ तो उन्हें जंगली भी कह देते हैं। ऐसा कहना सही क्यों नहीं है?
• आदिवासी कैसे रहते हैं इस बारे में तुम क्या जानते हो? लिखो और चित्र बनाओ। क्या तुम्हारा कोई आदिवासी दोस्त है? उससे जंगल के बारे में तुमने क्या-क्या सीखा?
https://brainly.in/question/16031903
• क्या तुम ऐसे किसी और व्यक्ति को जानते हो जो जंगलों के पेड़-पौधों के लिए काम करते हैं?
• तुम्हारा अपना सपना क्या है? सपना पूरा करने के लिए तुम क्या करोगे?
• अखबारों में से जंगल की खबरें इकट्ठी करो। क्या जंगल कटने के कारण मौसम पर प्रभाव के बारे में कोई खबर है? क्या?
• तोरांग में सूर्यमणि अपने आदिवासी रहन-सहन, नृत्य-संगीत को जिंदा रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं। क्या तुम अपने समुदाय के लिए ऐसा कुछ करना चाहोगे? तुम किस चीज़ को बचाए रखना चाहोगे?
https://brainly.in/question/16031895