CBSE BOARD XII, asked by sonurawat56, 5 months ago

ओए ओए ओए ओए ओए ओए ओए ओए रात में आता हूं हीरो कहां से आता हूं कितना अच्छा था वह गाना इतना सुनता था वह गाना चाहिए तेरे जाता था जब भी तेरी याद आती है​

Answers

Answered by ankitsingh0161998
2

Explanation:

बच्चे हों या बड़े, बॉलीवुड (Bollywood) से कोई भी अनजान नहीं है। अलग- अलग ज़ोनर की फिल्में पसंद करने वाले लोग बॉलीवुड की दुनिया में खोए रहते हैं। कोई रोमांटिक फिल्म देखकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करने का प्लान बनाता है तो कोई स्टूडेंट एजुकेशन ओरिएंटेड फिल्म देखकर सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देता है। बड़े- बुज़ुर्ग घर- परिवार वाली फिल्में देखते हैं तो वहीं महिलाएं सशक्तीकरण वाली फिल्मों पर ज़ोर देने लगती हैं। बच्चों की बात करें तो बॉलीवुड ने उनके लिए भी एक अलग ज़ोनर तैयार कर दिया है। हालांकि, इन सभी के बीच एक बात कॉमन है और वह है बालीवुड फिल्मों के डायलॉग। हर दर्शक अपनी पसंद और मतलब का हिंदी डायलॉग याद कर लेता है और वह हिंदी डायलॉग सालों- साल तक उसकी ज़ुबां पर चढ़ा रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ पुरानी फिल्मों के बेस्ट डायलॉग इन हिंदी तो ऐसे हैं कि वे किसी आयु वर्ग या ज़ोनर के हिसाब से न होकर भी हर किसी की यादों में शामिल हैं।

 

Similar questions