Computer Science, asked by harshalipawar765, 1 month ago

Ohh!!!!✨✨
same with me also but of marathi!!​

Attachments:

Answers

Answered by gamerharshit981
2

Explanation:

मैने जब देखा था तुझको

रात भी वो याद है मुझको

तारे गिनते गिनते सो गया

दिल मेरा धड़का था कस्स के

कुछ कहा था तूने हस्स के

मैं उसी पल तेरा हो गया

आसमानो पे जो खुदा है

उससे मेरी यही दुआ है

चाँद यह हर रोज़ मैं देखु

तेरे साथ में

हन कुट्टी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली

दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में

ओह तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया

लूट गये हम तो पहली मुलाक़ात में

ओह हन कुट्टी!

पाओ रखना ना ज़मीन पर

जान रुकजा तू घड़ी भर

थोड़े तारे तो बिछहड़ू

मैं तेरे वास्ते

आजमाले मुझको यारा

तू ज़रा सा कर इशारा

दिल जला के जगमगा डू

मैं तेरे रास्ते

हन मेरे जैसा इश्क़ में पागल

फिर मिले या ना मिले कल

सोचना क्या हाथ ये देदे

मेरे हाथ में

हन कुट्टी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली

दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में

ओह तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया

लूट गये हम तो पहली मुलाक़ात में

ओह हन कुट्टी!

हन किससे मोहब्बत के

हैं जो किताबों में

सब चाहता हूँ मैं

संग तेरे दोहराना

कितना ज़रूरी है

अब मेरी खातिर तू

मुश्क़िल है मुश्क़िल है

लफ़्ज़ों में कह पाना

अब तो यह आलम है

तू जान माँगे तो

मैं शौंक से डेडू

सौगात में

हन कुट्टी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली

दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में

ओह तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया

लूट गये हम तो पहली मुलाक़ात में

ओह हन कुट्टी

Answered by manishrpatil28
1

Answer:

I wanted to become your friend

my name is Manish

Similar questions