Hindi, asked by agarwalanshika986, 3 months ago

ऑनलाइन क्लासेज विषय को लेकर दो अभिवावकों के बीच हुई वार्तालाप
को लिखिये।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

लॉकडाउन में बंद पड़े स्कूलों के चलते शुरू की गई ऑनलाइन पढ़ाई में छात्र ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि इन कक्षाओं से करीब आधे छात्र ही जुड़ पाए हैं। इसके अलावा कहीं नेट की रफ्तार तो कहीं संसाधनों की कमी ऑनलाइन पढ़ाई को प्रभावित कर रही है। अभिभावक बच्चों के असाइनमेंट तैयार करने में जुटे हैं तो अधिकतर शिक्षक भी इसे कई कारणों से ज्यादा प्रभावी नहीं मान रहे। हिन्दुस्तान टीम की रिपोर्ट...

Answered by SarthaknKasode
0

Answer:

श्याम: अरे मित्र राम कैसे हो?

राम: मैं अच्छा हूं मित्र। तुम बताओ कैसे हो?

श्याम: मैं भी एकदम बढ़िया हूं दोस्त बस ऑनलाइन क्लासेज के चलते थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राम: दिक्कत कैसी भाई।

श्याम: भाई मेरा लैपटॉप सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहा और हैंग हो जाने के चलते मैं कई बार ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई गई बातें नहीं समझ पाता।

राम: अच्छा। यदि तुम्हें कुछ भी ऑनलाइन कैसे समझ नहीं आता है तो तुम मुझसे संपर्क कर सकते हो।

श्याम: यह तुम्हारा बड़प्पन है मित्र परंतु वास्तव में अभी हम ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की स्थिति में नहीं है।

राम: ऐसी कोई बात नहीं है। यदि तुम ऑनलाइन क्लासेस अपने लैपटॉप में लेने में असमर्थ हो तो तुम अपने फोन में भी ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हो।

श्याम: अच्छा वैसे तो पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन यही लैपटॉप के चलते मुझे लगा ऑनलाइन क्लासेस से अच्छी नहीं होती।

राम: कोई बात नहीं मित्र।

Similar questions