Hindi, asked by prakhargoel08, 1 month ago

"ऑनलाइन कक्षा का सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू" विषय पर 200 शब्दों का निबंध​

Answers

Answered by sarthakthukralscienc
2

Answer:

पिछले एक वर्ष से पुरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है, जिसने पूरे विश्व में कहर बरसा रखा है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक वर्ष से पुरे विश्व में लॉकडाउन तक हुआ।सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से ही पढ़ाई हो रही है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा को बहुत बढ़ावा मिला है और यह वर्तमान समय की जरुरत बन गयी है। आज के लेख ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान के माध्यम से हम ऑनलाइन शिक्षा के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को आपके साथ साझा करने का प्रयास करेंगे।

सबसे पहला फायदा यह है की बच्चों कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, घर में ही बच्चों को शिक्षा मिल रही है। बहुत सी एप्लीकेशन है जिनकी मदद से टीचर्स डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंच रहे है, और बच्चों को शिक्षा दे रहे है। बच्चों के लिए डिजिटल माध्यम में उनकी पढ़ाई से सम्बंधित सभी कुछ बहुत सरल माध्यम में वीडियो के साथ इतना कंटेंट उपलब्ध है जिससे बच्चों को कहीं पर भी समस्या नहीं आएगी, और बच्चों की तैयारी बहुत ज्यादा अच्छी हो सकती है।  ऑफलाइन शिक्षा में बच्चों को अपने को अभिव्यक्त करने की जो झिझक थी ऑनलाइन शिक्षा में वह भी दूर होती है, क्योंकि ऑफलाइन शिक्षा में बच्चे अपने टीचर्स से बात करने में झिझकते है या डरते है जिसको ऑनलाइन क्लासेस ने एक हद तक बहुत कम कर दिया है। ऑनलाइन शिक्षा में हर एक टीचर अपना श्रेष्ठ देने की कोशिश करता है क्योकि ऑनलाइन शिक्षा में सब एक दूसरे की तुलना करते है कि मैं दूसरे से बेहतर करूँगा जिससे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा घर पर ही प्राप्त होती है।ऑनलाइन शिक्षा में समय की बचत होती है, आपको पता होता है बच्चों को किस टाइम में क्लास ज्वाइन करनी है और बच्चों को कहीं जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है|

ऑनलाइन शिक्षा में एक स्थान में बैठकर ज्यादातर समय मोबाइल में या कंप्यूटर में देखना पड़ता है, जिससे आँखों की समस्या, सरदर्द आदि समस्याओं का सामना बच्चों को करना पड़ता है। ऑनलाइन शिक्षा में बच्चों के संदेह दूर नहीं हो पाते, उनका टीचर्स से उतना अच्छा तालमेल नहीं हो पाता है, नेटवर्क की भी प्रॉब्लम होती है।  बच्चों का ऑनलाइन शिक्षा में मन बहुत कम लगता है, क्योंकि बच्चों के फोन में ही आजकल ध्यान भटकाने वाले ऍप्लिकेशन्स है जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि है, जो पढ़ाई में व्यवधान जरूर उत्पन्न करते है। ऑनलाइन शिक्षा में आपको कोई बोलने वाला नहीं है स्कूल में तो बच्चे टीचर की डर से पढ़ाई में तब भी ध्यान लगा लेते है परन्तु यहाँ बच्चों को कोई कुछ कहने वाला नहीं है। कोई गाने लगाता है, कोई अपने ही काम में लगा है इससे टीचर का भी मन बच्चो को पढ़ाने का नहीं करता। शिक्षा हासिल करने के लिए हर पीढ़ी को किसी न किसी संघर्ष का सामना करना ही पड़ता है , लेकिन शिक्षा ही आपको और हमको अच्छा और सच्चा नागरिक भी बनाती है। शिक्षा के बिना जीवन यापन करना बहुत कठिन और दुर्गम है, हम शिक्षित है तभी हमारी कुछ पहचान है।

PLEASE MARK ME BRAINLIEST!!! please :)

Thank you!

Similar questions