ऑनलाइन कक्षाओं में आपको किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसका वर्णन करते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखें |
Answers
मेरे प्रिय भाई
आशा है आप स्वस्थ होंगे जैसा कि आपको पता ही है कि कोरोनावायरस की वजह से हम सब बच्चन को ऑनलाइन कक्षा या ले ने पढ़ रही है मुझे भी पता है की पढाई बहुत जरुरी है लेकिन हम ऑनलाइन कक्शा ले समय बहुत सारे कथिनै का सामना करना पड़ रहा है जैसा कि आप को पता ही है कि पिताजी की आमदानी इतनी नहीं है कि वह maa को भी फोन दिला डे तू आईएसआई वजा से मुझे पिताजी के फोन से ही अपनी ऑनलाइन कक्षा लेनी पड़ती है और आपको तो पता है की पिताजी को रोज बाहर जाना पड़ता है लेकिन साथ में मेरी ऑनलाइन कक्षा भी चल रही है तो मैं काई बार ऑनलाइन काक्षा के लिए mujhe deer ho jati hai और काई बार पिताजी भी अपने ऑफिस के लिए... online kaksha Lena तो बहुत जरुरी है लेकिन साथ साथ पिताजी अगर ऑफिस नहीं जाएंगे तो हमारी पढाई का खारचा कैसा उठा पायेंगे और फोन की तो अलग दीकत लेकिन आपको पता है कि मुझे घर का भी maa के साथ काम करना पड़ा है क्योंकि हम दो ही है और आप तो बहार गए हैं लेकिन मैं घर पर हूं तू मुझे साथ साथ maa का भी ख्याल रखना पड़ता है मेरे पास इतना समय नहीं है की मैं ऑनलाइन कक्षा भी ले पao और पिताजी का फोन भी जल्दी से lota दो और साथ में मां का भी ख्याल रख.. तो कृपा आप मुझे कुछ सुझaव दिजिये की मैं yr सब को कैसे समय से कर सकu
धन्यवाद
आपका छोटा भाई, Rahul
आपको बहुत सारा प्यार
please mark as Brain least and drop some ❤️