Hindi, asked by ujjwal662, 6 months ago

ऑनलाइन कक्षा पर अनुछेद लेखन​

Attachments:

Answers

Answered by Snapskg730
9

Answer:

ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा का ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से घर बैठे शिक्षक इंटरनेट के माध्यम से देश के किसी भी कोने या प्रांत से बच्चों को पढ़ा सकते है। इस में शिक्षक और विद्यार्थी अपने सहूलियत के अनुसार वक़्त का चुनाव कर ऑनलाइन जुड़ जाते है। शिक्षक स्काइप ,व्हाट्सप्प ,और ज़ूम वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चो को आसानी से पढ़ा सकते है।

आज कोविड 19  के लॉकडाउन के तहत हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उसमे सर्वप्रथम  है बच्चो की शिक्षा। ऑनलाइन यानी दूरस्थ शिक्षा ने लॉकडाउन में चल रही इस मुश्किल को आसान कर दिया है। अब विद्यालय के निर्देशों के अनुसार शिक्षक बच्चो को घर से ऑनलाइन पढ़ा रहे है ताकि शिक्षा में बाधा ना पड़े।ऑनलाइन शिक्षा एक अलग तरह की प्रणाली है जहाँ शिक्षक विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग कर शिक्षा को आसान बना देते है।

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे:

शिक्षक के साथ अधिक नियमित संपर्क

जैसा कि हमारे ऑनलाइन छात्र स्काइप ,appearin और गूगल क्लासरूम के माध्यम से अपने शिक्षक के संपर्क में आते है । छात्र अक्सर अपने फ़ोन के मदद से शिक्षकों से हर समय संपर्क साध लेते है। संचार की प्रगति के कारण छात्रों को लाभ होता है क्यों कि ट्यूशन केवल साप्ताहिक एक घंटे के सत्र की  तुलना में निरंतर संवाद का अधिक हो सकता है।ऑनलाइन संसाधनों जैसे गूगल मैप्स , गूगल एअर्थ ,वेबसाइट चित्र और वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन पाठ पढ़ाना रोचक हो गया है।

follow me on brainly

Answered by mrityunjaysaunta
7

Answer:

ऑनलाइन कक्षा

ऑनलाइन पढ़ाई एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम लोग घर में बैठे-बैठे पढ़ाई कर सकते हैं पर यह सही नहीं है क्योंकि इससे बच्चों की आंखें खराब होती हैं और इसमें बच्चों को ज्यादा समझ में नहीं आता ऑनलाइन पेपरों में तो बच्चे चीटिंग कर लेते हैं पर जो पेपर स्कूल में होते हैं उनमें बच्चे चीटिंग नहीं कर पाते पर इस समय ऑनलाइन पेपरों के बहुत से साधन बन चुके हैं जिससे बच्चे चींटी नहीं कर पाते कुछ हद तक ऑनलाइन क्लासे सही हैं पर हर तरह से नहीं सही ऑनलाइन पेपरों में यह होता है कि कुछ बच्चे कुछ दिन पढ़ते हैं और कुछ दिन नहीं पड़ते l

give me a thanks plz and Mark biliralant plz

Similar questions